TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Diwali 2025 पर घर बैठे फैमिली संग देखें ये 5 बॉलीवुड फिल्में, सेलिब्रेशन का मजा होगा डबल!

Diwali 2025 Family Drama Movies: दिवाली को फैमिली के साथ और खास बनाने के लिए बॉलीवुड की पारिवारिक फिल्में आप घर में बैठकर देख सकते हैं. चलिए जानते हैं लिस्ट में किस-किस फिल्म का नाम शामिल है?

दिवाली पर फैमिली संग देखें बॉलीवुड की फिल्में

Diwali 2025 Family Drama Movies: दिवाली का मजा दोगुना बनाने के लिए घर बैठकर फैमिली के साथ बॉलीवुड की फैमिली ड्रामा फिल्मों का मजा उठा सकते हैं. इन फिल्मों को देखते-देखते आप जरा भी बोर नहीं होंगे. वहीं इन फिल्मों के साथ आपकी दिवाली और बेस्ट बन जाएगी. इस लिस्ट में रणवीर सिंह की फिल्म से लेकर अजय देवगन की फिल्म शामिल है. इन फिल्मों को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिंज वॉच कर सकते हैं. चलिए जानते हैं लिस्ट में किन-किन फिल्मों का नाम शामिल है?

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की ये फिल्म परिवार के साथ बैठकर देखने के लिए परफेक्ट चॉइस है. इसमें फैमिली ड्रामा के साथ-साथ कॉमेडी का भी तगड़ा डोज देखने को मिलेगा. इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ-साथ धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर बिंज वॉच कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: दिवाली पर देखें 2 घंटे 53 मिनट की फैमिली ड्रामा मूवी, जो आपके रिश्ते कर देगी और मजबूत

---विज्ञापन---

Goodbye

रश्मिका मंदाना और अमिताभ बच्चन की ये फिल्म भी फैमिली के साथ देखने के लिए बनी है. इसमें आपको हर मोड़ पर कॉमेडी का भी डोज मिलेगा. वहीं कास्ट की बात करें तो इसमें रश्मिका और अमिताभ बच्चन के साथ-साथ नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी, सुनील ग्रोवर और साहिल मेहता मुख्य भूमिका में हैं. ये नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

Bhool Chuk Maaf

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ये इसी साल रिलीज हुई थी. इसमें भी आपको फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा. करण शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर फैमिली के साथ बैठकर बिंज वॉच कर सकते हैं. फैमिली ड्रामा के साथ-साथ इस फिल्म में टाइम लूप भी देखने को मिलेगा.

Son Of Sardaar 2

अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की ये कॉमेडी फिल्म हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है. इसमें आपको कॉमेडी के साथ-साथ परिवार के मजबूत रिश्तों भी दिखाई देंगे. फैमिली के साथ घर पर बैठकर देखने के लिए ये फिल्म एकदम परफेक्ट चॉइस है.

यह भी पढ़ें: 52 मिनट की वो फिल्म, जो एक ही दिन में बनी नंबर वन, इस OTT प्लेटफॉर्म पर है अवेलेबल

Dil Dhadakne Do

रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा की ये मल्टी स्टारर फिल्म भी फैमिली पर आधारित है. इसमें फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा, जो आपके रिश्तों को और मजबूत बना देगा. प्राइम वीडियो पर मौजूद इस फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है. वहीं रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा के साथ-साथ फिल्म में अनुष्का शर्मा, फरहान अख्तर, अनिल कपूर और शैफाली शाह मुख्य भूमिका में हैं.


Topics:

---विज्ञापन---