Diwali 2025: दिवाली का त्योहार देश में धूमधाम से आज मनाया जा रहा है. इस त्योहार की चमक बॉलीवुड में भी खूब देखने को मिल रही है. आए दिन कोई ना कोई बॉलीवुड सेलेब अपने दोस्तों के लिए पार्टी होस्ट करता दिखाई दे रहा है. हाल ही में फिल्ममेकर निखिल आडवाणी ने भी अपने घर पर बॉलीवुड सेलेब्स के लिए दिवाली पार्टी होस्ट की. दिवाली पार्टी की सारी लाइमलाइट बॉलीवुड की 'भोली पंजाबन' ऋचा चड्ढा और बॉलीवुड के 'गुड्डा भैया' अली फजल ने लूट ली. दिवाली पार्टी में ऋचा और अली ग्लैम लुक में नजर आए और सबकी नजरें कपल पर आकर ठहर गई.
निखिल आडवाणी की पार्टी में ऋचा ने जहां पिंक और पर्पल शेड का सूट पहना, वहीं अली फजल ने लाइट कलर का कुर्ता पजामा कैरी किया. दोनों ने साथ में पैप्स के सामने हाथों में हाथ डाले एक से बढ़कर एक पोज भी दिए. ऋचा और अली की केमिस्ट्री देख फैंस भी उनके लुक्स पर फिदा हो गए. वहीं इस पार्टी में अली और ऋचा के साथ-साथ जेनेलिया डिसूजा, रितेश देशमुख, नेहा धूपिया, अंगद बेदी, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, करण जौहर, नुसरत भरूचा और शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर भी ग्लैम लुक में नजर आए.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---