Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3 Controversy: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक ओर सिंगर की अपकमिंग फिल्म 'डिटेक्टिव शेरदिल' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। दूसरी ओर ‘सरदार जी 3’ भी रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म को 27 जून 2025 को थिएटरों में रिलीज किया जाएगा। इस बीच दिलजीत दोसांझ की ये फिल्म विवादों में घिर गई है। यही नहीं लोग ‘सरदार जी 3’ को बैन करने की मांग कर रहे हैं। ऐसा क्यों है? आइए जानते हैं।
‘सरदार जी 3’ पर क्यों हो रहा बवाल?
आपको बता दें कि सिंगर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ की BTS कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में सिंगर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के साथ में दिखाई दिए थे। जैसे ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो कुछ लोगों ने दावा करना शुरू कर दिया कि फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर्स भी हैं। कुछ यूजर्स ने दावा किया कि तस्वीर में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी हैं, जिनकी सिर्फ आंखें और बाल तस्वीर में दिखे थे।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, IANS के साथ बातचीत में यूनियन ने कहा है कि 'हम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कोई भी पाक एक्टर के शामिल होने का कड़ा विरोध करते हैं।' भाजपा चित्रपट कामगार आघाडी ने ‘सरदार जी 3’ पर बैन लगाने की मांग करते हुए अपील की है कि दिलजीत दोसांझ की फिल्म को सेंसर की ओर से सर्टिफिकेट नहीं दिया जाए।
उन्होंने आगे कहा है कि 'जब पाकिस्तान सरेआम भारत को दुश्मन देश बताता है तो हम उनके कलाकारों को अपनी इंडस्ट्री में जगह क्यों दें? हम इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के टेक्नीशियन और वर्कर्स के प्रतिनिधि हैं। पाक कलाकार हमारी इंडस्ट्री का हिस्सा बने तो हम चुप नहीं बैठ सकते हैं।'