Dilip Kumar के घर शोक का माहौल, बहन सईदा खान का निधन, 2 साल पहले छोड़ गए थे भाई
Dilip Kumar Sister Saeeda Passes Away
Dilip Kumar Sister Saeeda Passes Away: सिनेमाजगत के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार की बहन सईदा का निधन हो गया है।
सईदा के निधन पर हर कोई शोक जाहिर कर रहा है। दिलीप कुमार की बहन सईदा लंबे समय से बीमार थी और अब उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है।
दो साल पहले दिलीप कुमार का भी हुआ था निधन
बता दें कि दो साल पहले एक्टर दिलीप कुमार ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया था। अब उनकी बहन सईदा का भी निधन हो गया। सईदा खान ने फिल्म मेकर महबूब खान के बेटे इकबाल खान से शादी की थी। वहीं, अब सईदा के निधन से पूरे परिवार में शोक की लहर है। साथ ही सभी सईदा के निधन पर शोक जाहिर कर रहे हैं।
मशहूर फिल्ममेकर थे इकबाल महबूब
बता दें कि इकबाल महबूब (सईदा के पति) एक मशहूर फिल्ममेकर थे और वो एक स्टूडियो के ट्रस्टी भी थे। ईटाइम्स से सईदा के परिवार के करीबी सूत्र ने बात करते हुए जानकारी दी है कि साल 2018 में इकबाल महबूब का भी निधन हो गया था।
इल्हाम और साकिब सईदा के बच्चे
उनके जाने के बाद सईदा की बेटी इल्हाम और बेटे साकिब ही उनकी केयर करते थे। वहीं, अगर सईदा के बेटे अपने पिता की तरह एक फिल्म मेकर है और उनकी बेटी एक राइटर हैं।
लंबे टाइम से बीमार थी दिलीप कुमार की बहन
रिपोर्ट्स की मानें, तो जानकारी आई है कि दिलीप कुमार की बहन सईदा लंबे समय से बीमार चल रही थी। काफी टाइम से बीमार रहने के बाद अब उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि अभी तक उनके निधन पर उनकी भाभी (दिलीप कुमार की पत्नी) का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
ननद के निधन पर सायरा का नहीं आया कोई रिएक्शन
बता दें कि सायरा बानो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर पुरानी फोटोज को पोस्ट करती रहती है। हालांकि अपनी ननद के निधन पर सायरा का कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.