TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

इस तरह संजोई जाएगी दिलीप कुमार की यादें, मुंबई में बनेगा शानदार म्यूजियम

Dilip Kumar Bungalow: दिवंगत बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार का मुंबई स्थित पाली हिल का बंगला एक बार चर्चा में है। आने वाले समय में इसका अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा, क्योंकि इस बंगले को तोड़कर यहां पर 11 मंजिला आवासीय योजना का निर्माण किया जाएगा। इसी परिसर में एक म्यूजियम भी स्थापित किया जाएगा, जो […]

Dilip Kumar Bungalow
Dilip Kumar Bungalow: दिवंगत बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार का मुंबई स्थित पाली हिल का बंगला एक बार चर्चा में है। आने वाले समय में इसका अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा, क्योंकि इस बंगले को तोड़कर यहां पर 11 मंजिला आवासीय योजना का निर्माण किया जाएगा। इसी परिसर में एक म्यूजियम भी स्थापित किया जाएगा, जो उनके फिल्मी जीवन पर केंद्रित होगा। लंबी कानूनी लड़ाई की समाप्ति के बाद परिवार भी इस बंगले पर आवासीय परियोजना के निर्माण पर सहमत हो गया है। यह भी पढ़ें- Hema Malini ने धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन पर दिया रिएक्शन, कहा- ‘मुझे यकीन है कि…’

लंबे समय से चल रहा था विवाद

सूत्रों की मानें तो जल्द ही इस बंगले को तोड़ने के काम को अंजाम दिया जा सकता है। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि यह आवासीय परियोजना वर्ष 2027 तक पूरी कर ली जाएगी। आधे एकड़ में फैले इस बंगले को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था, लेकिन अब यह दूर हो गया है।

मुलराज खतायु के परिवार से 99 वर्षों की लीज पर लिया था

बता दें कि दिलीप कुमार ने वर्ष 1953 में इस बंगले को कमरुद्दीन लतीफ नाम करीब 1.4 लाख रुपये में खरीदा था। इस बंगले में करीब 50 वर्ष तक दिलीप कुमार पत्नी सायरा बानो के साथ यहां पर रहे। गौरतलब है कि इस बंगले की जमीन को कमरुद्दीन लतीफ नामक व्यक्ति ने वर्ष 1923 में मुलराज खतायु के परिवार से 99 वर्षों की लीज पर लिया था। [caption id="attachment_294823" align="alignnone" ] Dilip Kumar Bungalow[/caption] यह इसी वर्ष खत्म हो रही है। इस प्लाट को रियल्टी डेवलपर अशर ग्रुप ने खरीदा है, जो अब इस पर 11 मंजिला आवासीय योजना बनाने की तैयारी कर चुका है। आवासीय परियोजना से सरकार को 900 करोड़ रुपये का भारी भरकम राजस्व प्राप्त होगा।

कई वर्षों से चल रही थी कानूनी लड़ाई

बता दें कि यह बंगला कई वर्षों से कानूनी विवादों में घिरा हुआ था। दिलीप कुमार पत्नी सायरा बानो ने एक नामी रियल एस्टेट फर्म पर उनकी संपत्ति पर कब्जा करने के इरादे से जाली दस्तावेज बनाने का आरोप लगाया था। इसके बाद यह मामला कानूनी दावपेंच में उलझ गया। इसका समाधान अब जाकर हुआ है।

एक्टर की याद में बनेगा म्यूजियम

यह भी जानकारी सामने आ रही है कि यहां पर ट्रैजेडी किंग दिलीप कुमार की यादों को भी संजोया जाएगा। इसके लिए आवासीय योजना के साथ म्यूजियम भी बनाया जाएगा। इसमें एक्टर से जुड़ी कई चीजें मुहैया कराई जाएंगीं। रियल्टी डेवलपर अशर ग्रुप के अनुसार, जमीन पर हमने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है और आगामी 2 वर्षों के दौरान यानी वर्ष 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है।


Topics:

---विज्ञापन---