Diane Ladd Death: हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस डायने लैड अब इस दुनिया में नहीं रही हैं. एक्ट्रेस का 89 की उम्र में निधन हो गया है. डायने के निधन की खबर उनकी बेटी लॉरा डर्न ने शेयर की है. डायने लैड के जाने से हॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. सोशल मीडिया पर डायने के फैंस भी उनके लिए पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 'ऐलिस डज नॉट लिव हियर एनीमोर' और 'वाइल्ड एट हार्ट' में अपने किरदार से ऑडियंस को दीवाना बनाने वालीं डायने 3 बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थीं.
एक्ट्रेस की बेटी ने दी जानकारी
डायने की बेटी लॉरा डर्न ने ऑफिशियल बयान जारी कर फैंस के बीच दुख जाहिर किया है. लॉरा डर्न ने बताया की डायने लैड का निधन कैलिफोर्निया में अपने घर में हुआ. हालांकि अभी तक डायने लैड के निधन का कारण नहीं पता चल सका है. लॉरा ने अपने मां को श्रद्धांजलि भी दी. उन्होंने कहा कि वो मेरे लिए सब कुछ थीं. मेरी हीरो और मेरे लिए एक अनमोल गिफ्ट थीं. हम सौभाग्यशाली हैं कि वो हमारी लाइफ में थीं.'
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: पंकज धीर का निधन, फैंस की आंखें नम; जानें कब और कहां होगा अंतिम संस्कार
---विज्ञापन---
कॉमिक टाइमिंग से बनाया दीवाना
डायने लैड एक कॉमिक स्टार थीं. अपनी कॉमिक टाइमिंग से डायने ने ऑडियंस को खूब हंसाया है. फिल्मों में आने से पहले डायने ने टीवी की दुनिया में भी अपना नाम बनाया था. टीवी में छाने के बाद एक्ट्रेस ने 1974 में फिल्मों की दुनिया में कदम रखा. 'ऐलिस डजंट लिव हियर एनीमोर' में उन्होंने ऑडियंस का दिल जीत लिया था. 'चाइनाटाउन' और 'प्राइमरी कलर्स' जैसी फिल्मों के लिए डायने लैड ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी जीता था.
यह भी पढ़ें: मशहूर एक्टर-कॉमेडियन Raju Talikote का हुआ निधन, साउथ सिनेमा में पसरा मातम
कौन थीं डायने लैड?
'ऐलिस डज नॉट लिव हियर एनीमोर' में उनके किरदार फ्लो ने ऑडियंस के दिलों में अलग ही जगह बना ली थी. इस किरदार के लिए ऑस्कर में उन्हें नॉमिनेशन भी मिला था. इसके साथ ही ऑस्कर में उन्हें 3 बार नॉमिनेशन मिल चुका था. बता दें लॉरेल के मिसिसिपी में जन्मीं डायने लैड ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बहुत कम उम्र से ही कर दी थी. 1950 और 1960 के दशक में वो टीवी शोज 'नेकेड सिटी' और 'पेरी मेसन' में भी दिखाई दी थीं.