Who is Uzair Baloch: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' आज 5 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को लोगों का बेहद प्यार मिल रहा है. इस बीच अब फिल्म से उजैर बलूच का किरदार चर्चा में आ गया है. इंटरनेट पर बातें हो रही हैं कि आखिर उजैर बलूच कौन हैं और इनके किरदार को फिल्म में किसने निभाया है? तो आइए जानते हैं इसके बारे में…
कौन हैं उजैर बलूच?
उजैर बलूच की बात करें तो रहमान डकैत और उजैर बलूच पाकिस्तानी अंडरवर्ल्ड के कुख्यात नाम हैं. फिल्म 'धुरंधर' में इन दोनों के बारे में दिखाया गया है. साल 1970 में 11 जनवरी को कराची के ल्यारी इलाके में उजैर बलूच का जन्म हुआ था. उजैर एक ट्रांसपोर्टर फैज मोहम्मद का बेटा था. इसके अलावा उजैर ने शुरू में एक आजाद उम्मीदवार के तौर पर राजनीति में कदम रखा था.
---विज्ञापन---
पिता की बेरहमी से हत्या
साल 2003 में उजैर की लाइफ पूरी तरह से बदल गई थी क्योंकि उसके पिता की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इसके बाद उजैर ने कसम काई कि वो अपने पिता की हत्या का बदला लेगा, जिसके बाद वो अपने चचेरे भाई रहमान डकैत के गैंग में शामिल हो गया. इतना ही बल्कि जल्द ही वो कराची के अंडरवर्ल्ड का सबसे खूंखार चेहरा भी बन गया था.
---विज्ञापन---
सिर से फुटबॉल खेलता था
इसके अलावा अगर उजैर की बात करें तो उनसे जुड़े किस्से रोंगटे खड़े करने वाले हैं. उजैर अपने विरोधियों को पुलिस की गाड़ियों में किडनैप करवा लेता था और उनके कटे हुए सिर से फुटबॉल खेलता था. उजैर बलोच की ये कहानी बेहद क्रूर है.
फिल्म में किसने निभाया उजैर का किरदार?
फिल्म 'धुरंधर' की बात करें तो इस फिल्म में उजैर के रोल को किसी और ने नहीं बल्कि दानिश पंडोर ने निभाया है. दानिश पंडोर की बात करें तो बॉलीवुड में कदम रखने से पहले दानिश ने 'कितनी मोहब्बत है' के मिखाइल सिंघानिया और 'एजेंट राघव' में एजेंट राजबीर के किरदार से लोगों का दिल जीता है.
यह भी पढ़ें- Dhurandhar Movie Review: देश के जख्म और बहादुरी का सिनेमाई प्रमाण है ‘धुरंधर’