TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

‘सारा मेरी आधी उम्र से भी कम…’, ‘धुरंधर’ एक्ट्रेस को स्टेज पर KISS करने को लेकर क्या बोले राकेश बेदी?

Dhurandhar Rakesh Bedi: 'धुरंधर' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान राकेश बेदी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो सारा अर्जुन को किस करते नजर आ रहे थे. वहीं अब राकेश बेदी ने इस वायरल वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है.

राकेश बेदी ने सारा अर्जन संग वीडियो पर किया रिएक्ट

Dhurandhar Rakesh Bedi: आदित्य धर की 'धुरंधर' फिल्म ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है. फिल्म की स्टारकास्ट से लेकर गानों तक के चर्चे चारों तरफ हो रहे हैं. इसी बीच फिल्म में नाबिल गैबल का किरदार निभाने वाले राकेश बेदी चर्चाओं में आ गए हैं. 'धुरंधर' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान राकेश बेदी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो फिल्म की एक्ट्रेस सारा अर्जुन को किस करते नजर आ रहे थे. इस वीडियो को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. वहीं अब राकेश बेदी ने इस वायरल वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है. चलिए आपको भी बताते हैं राकेश बेदी ने इस मुद्दे पर क्या कुछ कहा?

क्या बोले राकेश बेदी?

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में राकेश बेदी ने ट्रेलर लॉन्च वाली वायरल वीडियो पर खुलकर बात की. राकेश बेदी ने बातचीत करते हुए कहा, 'सारा मेरी आधी उम्र से भी कम है और उसने फिल्म में मेरी बेटी का किरदार निभाया है. शूटिंग के दौरान जब भी हम मिलते थे वो हमेशा मेरे गले लगती थीं जैसे एक बेटी अपने पिता के गले लगती है. हमारे बीच एक अच्छा रिश्ता है जो पर्दे पर भी झलकता दिखाई दिया.'

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ नहीं, आदित्य धर का ड्रीम प्रोजेक्ट थी विक्की कौशल की फिल्म; इस वजह से हुई बंद

---विज्ञापन---

वायरल वीडियो पर दिया रिएक्शन

राकेश बेदी ने आगे कहा, 'उस दिन भी कुछ अलग नहीं था, हम रोज की तरह ही गले मिले थे. लेकिन लोगों ने इसे गलत तरीके से ले लिया. देखने वाले की आंख में गड़बड़ है. मैं सार्वजनिक रूप से मंच पर उसे गलत तरीके से क्यों किस करूंगा? उसके माता-पिता भी वहां मौजूद थे. लोग इस तरीके के दावे करते हुए पागल हो जाते हैं और सोशल मीडिया पर बस बेवजह बखेड़ा करना होता है.' एक्टर ने आगे भी कहा कि मैं खुद को बचाने की कोशिश नहीं कर रहा हूं, बल्कि वही कह रहा हूं जो सच है.

यह भी पढ़ें: Dhurandhar BO Collection: ‘धुरंधर’ ने 14 दिनों में 700 करोड़ किए पार, ‘छावा’ से कुछ ही कदम दूर

सारा ने फिल्म में निभाया बेटी का किरदार

बता दें 'धुरंधर' में सारा अर्जुन ने राकेश बेदी की बेटी यालीना जमाली का किरदार निभाया है. बतौर लीड एक्ट्रेस सारा की ये पहली बॉलीवुड फिल्म है. इससे पहले चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वहीं सोशल मीडिया पर सारा अर्जुन की एक्टिंग की भी खूब तारीफ की जा रही है. फिल्म में सारा ने अपने से 20 साल बड़े रणवीर सिंह के साथ रोमांस किया है और दोनों की जोड़ी ऑडियंस को काफी पसंद भी आ रही है.


Topics:

---विज्ञापन---