TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

BO Collection: ‘धुरंधर’ ने 32वें दिन भी छापे करोड़ों नोट, जानें 5वें दिन ‘इक्कीस’ का कैसा हाल

Dhurandhar Vs Ikkis Box Office Collection: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' और अगस्त्य नंदा की 'इक्कीस' सिनेमाघरों में एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं. हालांकि दोनों ही फिल्मों की कमाई में गिरावट देखने को मिली. चलिए आपको भी बताते हैं 'धुरंधर' और 'इक्कीस' ने अब तक कितनी कमाई की है?

'धुरंधर' और 'इक्कीस' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Dhurandhar Vs Ikkis Box Office Collection: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 32 दिन हो गए हैं. अभी भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. इसके साथ अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म 'इक्कीस' को भी रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं. चलिए जानते हैं दोनों फिल्मों ने अब तक कितनी कमाई कर ली है?

'धुरंधर' ने कितनी की कमाई?

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार रणवीर सिंह की 'धुरंधर' की कमाई में 32वें दिन भारी गिरावट देखने को मिली. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 32वें दिन महज 4.50 करोड़ की कमाई की. भारत में फिल्म ने अब तक 776.75 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में ये आंकड़ा 1212 करोड़ पहुंच गया है. फिल्म की स्टारकास्ट की भी खूब तारीफ की जा रही है. बता दें फिल्म में रणवीर सिंह के साथ-साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी लीड रोल में हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Box Office Collection: 31 दिन बाद भी ‘धुरंधर’ का भौकाल जारी, पहले वीकेंड कैसा रहा Ikkis का हाल?

---विज्ञापन---

'इक्कीस' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

वहीं दूसरी ओर अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म 'इक्कीस' ने 5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.35 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने भारत में अब तक 21.50 करोड़ की कमाई कर ली है. दुनियाभर में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 27.6 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर धमाकेदार कमाई की थी, उसके बाद से फिल्म की कमाई में गिरावट ही देखने को मिल रही है. हालांकि स्टारकास्ट की एक्टिंग की खूब तारीफ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: यूट्यूब से तगड़ी कमाई कर रही Archana Puran Singh, फिल्मों से भी बनाई दूरी

'इक्कीस' में कौन-कौन?

'इक्कीस' दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है. उनके निधन के बाद आई इस फिल्म में उनके फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे हैं. वहीं धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा के साथ-साथ फिल्म में जयदीप अहलावत और सिमर भाटिया भी लीड रोल में हैं. अगस्त्य नंदा के साथ-साथ सिमर भाटिया के लिए भी 'इक्कीस' डेब्यू फिल्म है. सोशल मीडिया पर अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस उनकी केमिस्ट्री की खूब तारीफ कर रहे हैं.


Topics:

---विज्ञापन---