TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Dhurandhar BO Collection Day 2: ‘धुरंधर’ ने 2 दिनों में तोड़ा 5 फिल्मों का रिकॉर्ड, फिल्म ने दूसरे दिन की कितनी कमाई?

Dhurandhar Box Office Collection Day 2: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने 2 दिनों में बॉक्स ऑफिस लूट लिया है. फिल्म की कमाई में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं फिल्म ने कलेक्शन के मामले में 5 बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

Dhurandhar Box Office Collection Day 2: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 2 दिन हो गए हैं और 2 दिनों में फिल्म ने धमाकेदार कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म के चर्चे हो रहे हैं. ओपनिंग डे पर दमदार कमाई करने के बाद वीकेंड पर भी फिल्म ने धांसू कमाई कर इस साल रिलीज हुई कई फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. 'धुरंधर' की कमाई में अपकमिंग दिनों में और ज्यादा उछाल देखने को मिलने वाला है. इसके साथ ही चलिए उन 5 फिल्मों के बारे में भी जानते हैं जिन्हें 'धुरंधर' ने कमाई के मामले में धूल चटा दी है.

दूसरे दिन की कमाई

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार 'धुरंधर' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे से भी ज्यादा कमाई की है. रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की 'धुरंधर' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 31 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है. महज 2 दिनों में भारत में ये आंकड़ा 58 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 'धुरंधर' ने दुनियाभर में अब तक 77.35 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. इसके साथ ही अपकमिंग दिनों में फिल्म की कमाई में और उछाल देखने को मिल सकता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत बनने से पहले अक्षय खन्ना इन फिल्मों में बने ‘खूंखार’, एक में तो हीरो को किया था साइडलाइन!

---विज्ञापन---

इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

'धुरंधर' इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' को भी पीछे छोड़ दिया है. 'सैयारा' के साथ-साथ लिस्ट में 'हाउसफुल 5', 'स्काई फोर्स', 'रेड 2' और 'सिंकदर' शामिल है. 'सैयारा' ने 2 दिनों में 47.5 करोड़ की कमाई की थी. इसके साथ ही 'हाउसफुल 5' ने 55 करोड़, 'स्काई फोर्स' ने 34.25 करोड़, 'रेड 2' ने 31.25 और 'सिकंदर' ने 55 करोड़ की कमाई की थी. 'धुरंधर' के मुकाबले इन फिल्मों ने कम कमाई की है.

यह भी पढ़ें: Dhurandhar ने पहले दिन तोड़ा ‘सैयारा’ समेत 12 फिल्मों का रिकॉर्ड, जानिए 5 वजहें, कैसे मिली बंपर ओपनिंग?

फिल्म की कास्ट

'धुरंधर' की कास्ट की बात करें तो इसमें रणवीर सिंह के साथ-साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर स्टारकास्ट की एक्टिंग की खूब तारीफ भी की जा रही है.


Topics:

---विज्ञापन---