TrendingBMCmamata banerjeeiran

---विज्ञापन---

कौन हैं ‘धुरंधर’ एक्टर दानिश पंडोर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड? जो बन चुकीं अमिताभ बच्चन की ऑनस्क्रीन बेटी

Dhurandhar Actor Danish Pandor Rumoured Girlfriend: 'धुरंधर' में अपनी एक्टिंग से ऑडियंस के दिलों पर राज करने वाले दानिश पंडोर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं. दानिश की रूमर्ड गर्लफ्रेंड भी फिल्मी जगत से ही ताल्लुक रखती हैं. चलिए जानते हैं आखिर दानिश की रूमर्ड गर्लफ्रेंड कौन हैं?

चर्चाओं में आई दानिश पंडोर की पर्सनल लाइफ

Dhurandhar Actor Danish Pandor Rumoured Girlfriend: 'धुरंधर' फिल्म में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना ने अपनी एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीत लिया है. इन दोनों के अलावा फिल्म में एक एक्टर ऐसे भी थे जिन्होंने ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया. उजैर बलूज का किरदार निभाने वाले दानिश पंडोर भी 'धुरंधर' के बाद से लाइमलाइट में आ गए हैं. ऑडियंस ने दानिश की एक्टिंग को खूब पसंद किया है. वहीं दानिश अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में आ गए हैं. दानिश की रूमर्ड गर्लफ्रेंड भी चर्चाओं में आ गई हैं, जो खुद भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हैं. अमिताभ बच्चन की ऑनस्क्रीन बेटी का किरदार निभाने वालीं ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि आहाना कुमरा हैं.

आहाना ने की 'धुरंधर' दानिश की तारीफ

दरअसल हाल ही में आहाना ने अपने इंस्टाग्राम पर 'धुरंधर' फिल्म की टीम की तारीफ करते हुए पूरी टीम को बधाई दी है. इसके साथ ही दानिश की तारीफों के पुल बांधते हुए आहाना ने कहा, 'मेरे लिए हर फ्रेम में दानिश को देखना सबसे बड़ा आनंद था. वो जब भी स्क्रीन पर आए उन्होंने खूब एंटरटेन किया. एक उभरता हुआ सितारा अपनी अगली बड़ी छलांग के लिए तैयार है. सालों की मेहनत, जुनून और लगन ने उन्हें यहां तक पहुंचाया है. आगे की जर्नी के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं. पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार है.' इसके साथ ही एक्ट्रेस ने हाल ही में दानिश के बर्थडे पर उनके साथ कई अनसीन फोटोज शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे भी विश किया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अब कहां है ‘दीवार’ का छोटा ‘विजय वर्मा’? अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल निभाकर लूटी थी लाइमलाइट

---विज्ञापन---

साथ में कर चुके हैं काम

आहाना का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इसके बाद से ही दोनों की डेटिंग की चर्चाएं तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. आहाना और दानिश क्राइम फिक्शन टीवी सीरीज 'एजेंट राघव- क्राइम ब्रांच' में साथ काम कर चुके हैं. हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है. दानिश के लिए ये साल काफी शानदार रहा है. 'धुरंधर' से पहले इस साल के शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म 'छावा' में भी दानिश अहम भूमिका निभाते नजर आए थे. अब 'धुरंधर' ने उनके एक्टिंग करियर में चार चांद लगा दिए.

यह भी पढ़ें: क्या तमन्ना भाटिया सच में थीं ‘धुरंधर’ के गाने ‘शरारत’ के लिए पहली पसंद? कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने बताया सच

कौन हैं आहाना कुमरा?

आहाना कुमरा की बात करें तो वो भी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का', 'इंडिया लॉकडाउन', 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर', 'कॉल माय एजेंट: बॉलीवुड' और 'इनसाइड एज' जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में आहाना अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. साल 2014 में आई अमिताभ बच्चन की सीरीज 'युद्ध' में आहाना ने उनकी बेटी का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरी थी. वहीं अब इस साल एक्ट्रेस अमेजन प्राइम वीडियो के रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में भी नजर आई थीं.


Topics:

---विज्ञापन---