रणवीर सिंह बॉलीवुड का एक जाना माना चेहरा है. हाल ही में रणवीर की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही है. इस फिल्म में अक्षय खन्ना के रोल की जमकर तारीफ हो रही है. हिंदी सिनेमा कि यह पहली फिल्म बन चुकी है, जिसने सबसे ज्यादा कमाई की है. इस फिल्म के बाद लोग धुरंधर 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म धुरंधर 2 अक्षय खन्ना के रोल का भी पता चल गया है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.
'धुरंधर 2' में अक्षय खन्ना का क्या है रोल
अगर आपको रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म धुरंधर देखी है, तो आपको इसके सिक्वल का काफी बेसब्री से इंतजार होगी. हालांकि फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार धुरंधर 2 में अक्षय खन्ना की मौजूदगी दिखाई जाएगी. दरअसल फिल्म में अक्षय के कुछ फ्लैशबैक सीन देखने को मिलेंगे. दरअसल अक्षय खन्ना के ये सीन फिल्म की शुरुआत में ही शूट की जा चुकी है. आपको बता दें कि धुरंधर 2 फिल्म के ट्रेलर की एडिटिंग की जा रही है. धुरंधर 2 फिल्म का ट्रेलर फरवरी में रिलीज किया जाएगा. फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: 30,000 करोड़ की संपत्ति पर जंग जारी; सुप्रीम कोर्ट का आदेश, करिश्मा कपूर को दिखाने होंगे संजय कपूर से तलाक के पेपर
---विज्ञापन---
कब रिलीज होगी 'धुरंधर 2'
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर को डायरेक्टर आदित्य धर के निर्देशन में बनाई गई थी. इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर माधवन जैसे कलाकार नजर आए थे. आपको बता दें कि फिल्म का दूसरा पार्ट 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.