Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Dheeraj Kumar Funeral: दिग्गज एक्टर के अंतिम दर्शन को पहुंचे सेलेब्स, असित मोदी हुए इमोशनल

Dheeraj Kumar Funeral: दिग्गज एक्टर और फिल्ममेकर धीरज कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए सेलिब्रिटी पहुंच रहे हैं। इस दौरान असित मोदी, रजा मुराद और तरुण खन्ना ने उन्हें भावुक विदाई दी।

धीरज कुमार के अंतिम दर्शन करने पहुंचे सेलेब्स। Photo Credit- Instagram
Dheeraj Kumar Funeral: दिग्गज एक्टर और फिल्ममेकर धीरज कुमार को अंतिम विदाई देने की तैयारी शुरू हो गई है। एक्टर के पार्थिव शरीर को उनके मुंबई स्थित घर पर रखा गया है, जहां उनके आखिरी दर्शन के लिए टीवी सेलेब्स ने पहुंचना शुरू कर दिया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर असित मोदी भी धीरज कुमार को आखिरी विदाई देने के लिए पहुंचे हैं। इस मौके पर वह बेहद इमोशनल हो गए। उन्होंने दिग्गज फिल्ममेकर के निधन को टीवी इंडस्ट्री की बड़ी क्षति बताया है। बता दें कि धीरज कुमार का निधन बीते दिन मंगलवार को निमोनिया की वजह से हुआ था।

असित मोदी श्रद्धांजलि देते वक्त हुए इमोशनल

दिग्गज एक्टर धीरज कुमार के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए असित मोदी ने कहा, 'जब हम लोग इंडस्ट्री में नए थे, उस वक्त वह हमसे बहुत प्यार से बात करते थे। जब से हमारी तरक्की शुरू हुई वह हमेशा हमें बधाई देते थे। पिछले गुरुवार को ही उनसे बात हुई थी। वह हमेशा कहते थे कि मेरा शो अच्छा चल रहा है। मुझे यकीन नहीं हुआ जब खबर मिली। पहले तीन-चार लोगों से कंफर्म किया। मेरी अभी तीन-चार दिन पहले उनसे बात हुई थी।' उन्होंने धीरज कुमार के निधन को टीवी इंडस्ट्री की बड़ी क्षति बताया है। यह भी पढ़ें: एक्टर मनोज कुमार के निधन से टूट गए थे धीरज कुमार, वीडियो में बड़े भाई को लेकर कही थी ये बात

रजा मुराद ने याद किए पुराने दिन

रजा मुराद ने दी श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'धीरज कुमार रोज सुबह दो घंटे तक पूजा करते थे। उन्होंने बहुत शोहरत कमाई और इसके साथ इज्जत कमाई थी। वह आखिरी वक्त तक काम करते रहे। मनोज कुमार के फ्यूनरल में मैं उनसे आखिरी बार मिला था। यकीन नहीं हो रहा है कि वह इतनी जल्दी चले गए हैं। वह बिल्कुल सेहतमंद थे।'

तरुण खन्ना ने भी जताया दुख

टीवी एक्टर तरुण खन्ना भी अपनी पत्नी के साथ अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा, 'धीरज कुमार के निधन से इंडस्ट्री को जो हानि हुई है, उसकी भरपाई नहीं हो सकती है। वह बहुत आगे की सोच रखते थे। जो सीरियल उन्होंने 20 साल पहले बनाए थे, आज हम जैसे लोग महादेव का रोल निभाकर अपना करियर बना रहे हैं।' गौरतलब है कि धीरज कुमार एक्टर होने के साथ-साथ फिल्ममेकर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी थे। उन्होंने बॉलीवुड में रोटी कपड़ा और मकान जैसी फिल्मों में काम किया था। उन्होंने टीवी पर भी कई बेहतरीन शो बनाए थे, जिसमें दूरदर्शन के शो ओम नमः शिवाय भी शामिल था।


Topics:

---विज्ञापन---