Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. आज 24 नवंबर को हीमैन का निधन हो गया है. धर्मेंद्र के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. हर कोई हीमैन की आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी हीमैन को आखिरी विदाई देने के लिए पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर इस दौरान के तमाम वीडियो सामने आए हैं. इस बीच अब लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं. आइए जानते हैं कि इंटरनेट पर यूजर्स क्या-क्या सर्च कर रहे हैं?
क्या सवाल सर्च कर रहे यूजर्स?
धर्मेंद्र की उम्र क्या थी?
---विज्ञापन---
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता की उम्र की बात करें तो उनकी सही उम्र 89 साल थी.
---विज्ञापन---
क्या धर्मेंद्र वेटिंलेटर सपोर्ट पर थे?
रिपोर्ट्स के अनुसार, धर्मेंद्र अस्पताल में वेटिंलेटर सपोर्ट पर थे, लेकिन इसके बाद उन्हें घर पर शिफ्ट कर दिया गया था, जहां पर भी वो वेटिंलेटर सपोर्ट पर थे.
धर्मेंद्र और बिग बी में उम्र का कितना फासला?
धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की उम्र के फासले की अगर बात करें तो दोनों में 6 साल की उम्र का अंतर है. हीमैन ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा है. वहीं, बिग बी उम्र 83 साल है.
धर्मेंद्र की नेटवर्थ क्या थी?
धर्मेंद्र की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हीमैन के पास करीब 450-500 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जो वो अपने पीछे छोड़ गए हैं.
हीमैन की फैमिली में कौन कौन हैं?
धर्मेंद्र की फैमिली में उनकी दो वाइफ प्रकाश कौर और हेमा मालिनी हैं. प्रकाश कौर से उन्हें चार बच्चे सनी, बॉबी, विजेता और अजीता हुईं. वहीं, हेमा मालिनी की बात करें तो हेमा से उन्हें ईशा और अहाना देओल नाम के बेटियां हुईं.
धर्मेंद्र कितने पढ़े-लिखे थे?
धर्मेंद्र ने 12वीं क्लास तक पढ़ाई की है. इसके बाद हीमैन ने पढ़ाई नहीं की थी.
हीमैन की पहली फिल्म कौन-सी थी?
धर्मेंद्र की पहली फिल्म की बात करें तो हीमैन की पहली फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' थी.
धर्मेंद्र का नाम हीमैन कैसे पड़ा था?
धर्मेंद्र को हीमैन नाम हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री और मीडिया ने दिया था. हीमैन को अपने समय का एक्शन हीरो कहा जाता था.
यह भी पढ़ें- ‘शोले’ के सबसे महंगे एक्टर थे धर्मेंद्र, बिग बी से भी ज्यादा थी फीस, जानिए टॉप 2 में कौन