TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

‘आप हमेशा रूह में रहेंगे’, धर्मेंद्र के बर्थडे पर हेमा मालिनी हुईं इमोशनल, रुला देगी बॉबी-सनी देओल की भी पोस्ट

Dharmendra Birthday Deol Family Emotional: धर्मेंद्र का आज जन्मदिन है. उनका निधन 24 नवंबर को हो गया था. ऐसे में अब उनकी 90वीं बर्थ एनिवर्सरी पर देओल फैमिली ने दिल को कचोट लेने वाली इमोशनल पोस्ट शेयर की है.

धर्मेंद्र के बर्थडे पर देओल फैमिली हुई इमोशनल.

Dharmendra Birth Anniversary: धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया. उन्होंने 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनकी मौत से परिवार से साथ ही इंडस्ट्री के लोग भी उबर नहीं पाए हैं. बीते दिन 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले में सलमान फूट-फूटकर रोते हुए दिखे. वहीं, निधन के बाद आज यानी कि 8 दिसंबर को धर्मेंद्र की पहली बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर देओल फैमिली बेहद भावुक दिखी. हेमा मालिनी से लेकर बॉबी-सनी देओल तक ने उन्हें लेकर इमोशनल पोस्ट साझा की है. चलिए बताते हैं किसने क्या लिखा.

हेमा मालिनी हुईं इमोशनल

धर्मेंद्र के बर्थडे पर हेमा मालिनी ने बेहद ही इमोशनल पोस्ट साझा की है. उन्होंने हीमैन संग बिताए लम्हों को याद किया है. उनके साथ थ्रोबैक फोटोज शेयर की है. इन तस्वीरों में दोनों एक-दूजे में खोए हुए दिखाई दे रहे हैं. ड्रीम गर्ल ने धर्मेंद्र को यादकर लिखा, 'जन्मदिन मुबारक…दो हफ्ते से ज्यादा समय बीत चुका है जब तुमने मुझे टूटे हुए छोड़ा था, धीरे-धीरे मैं अपने टूटे हुए टुकड़ों को समेट रही हूं और अपनी जिंदगी को फिर से बनाने की कोशिश कर रही हूं, यह जानते हुए कि तुम हमेशा मेरे साथ रहोगे. हमारे साथ बिताए गए सुखद पलों को कभी नहीं मिटाया जा सकता और उन पलों को फिर से जीने से मुझे बहुत सुकून और खुशी मिलती है. मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करती हूं. हमारे साथ बिताए प्यारे सालों के लिए, हमारी दो खूबसूरत बेटियों के लिए जिन्होंने एक-दूसरे के लिए हमारे प्यार को और मजबूत किया. सभी खूबसूरत यादें मेरी रूह में रहेंगी.'

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कौन हैं दिलीप? 8 साल पुराने गैंगरेप और अपहरण केस में हुए बरी, जानिए पूरा मामला

---विज्ञापन---

अभय देओल ने धर्मेंद्र के साथ बिताए पल को किया याद

धर्मेंद्र के जन्मदिन के मौके पर अभय देओल ने उनके साथ अपनी अनसीन फोटो शेयर की है, जिसमें एक्टर को काफी छोटा देखा जा सकता है. या यूं कहा जा सकता है कि धर्मेंद्र के साथ उन्होंने बचपन की फोटो शेयर की है. इसके साथ ही 1985-86 के किस्से को याद किया है जब उन्हें डांट पड़ी थी फिर धर्मेंद्र ने कैसे उन्हें पास बुलाकर पुचकारा था.

यह भी पढ़ें: ‘इस सीजन की स्टार मैं ही हूं…’, गौरव खन्ना को Bigg Boss 19 की ट्रॉफी के लायक नहीं मानतीं फरहाना भट्ट

पापा धर्मेंद्र को याद कर छलके सनी देओल के आंसू

धर्मेंद्र के बर्थडे के मौके पर सनी देओल ने पोस्ट शेयर की है. उन्होंने हीमैन का एक वीडियो शेयर किया है. इसे साझा करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘आज मेरे पापा का जन्मदिन है. पापा हमेशा मेरे साथ हैं, मेरे अंदर हैं लव यू पापा. मिस यू.’

बॉबी देओल की पोस्ट कचोट लेगी दिल

धर्मेंद्र को यादकर बॉबी देओल भी काफी इमोशल दिखे. उन्होंने दिल को कचोट लेने वाली पोस्ट साझा की और लिखा, 'मेरे प्यारे पापा और सबके प्यारे धर्म…दुनिया में इतना प्यार किसी ने नहीं दिया जितना आपने हमें दिया. आपकी सोच में ये लिख रहा हूं. दुनिया में इतना प्यार नहीं जितना आपने हम सभी को दिया. हर मुस्कुराते आंसू में साथ निभाया. हर मुश्किल में हाथ बढ़ाया. उस तरह जिस तरह से हम सबके धरम कर सकते थे. आप स्टार बने तो सबको साथ लेकर हाथ थामकर आगे बढ़े. किसी का हाथ नहीं छोड़ा. आपके हमारे पंजाब के पंजाब के डांगो का, साहनेवाल का, भारत का झंडा गर्व से लहराया.'

बॉबी ने पोस्ट में आगे लिखा, 'ही-मैन आप सबके हो, लेकिन बचपन से मेरे हीरो आप ही हो. आपसे ही सपने देखना सीखा, आत्मविश्वास सीखा, आपके संस्कार से हम देओल बने. दिल हो तो आपके जैसा, जुनून हो तो आपके जैसा, प्यार करो तो आपके जैसा. पापा हो आप मेरे, लेकिन धर्म हो आप सबके. गर्व है कि आपका बेटा हूं. जन्मदिन मुबारक मेरे पापा. हमेशा प्यार करता रहूंगा.' इन सभी की पोस्ट दिल को कचोट लेने वाली है.


Topics:

---विज्ञापन---