Dhanush Instagram Post: साउथ सुपरस्टार धनुष और एक्ट्रेस नयनतारा इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं। कॉपीराइट विवाद को लेकर दोनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोर रहे हैं। इस बीच धनुष ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट शेयर की है, जिसके आते ही इंटरनेट पर यूजर्स दो हिस्सों में बंट गए हैं। दरअसल, धनुष ने फैंस को गुड न्यूज देते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म 'नीक' (नीलावुकु एन मेल एन्नाडी कोबाम) का नया पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए धनुष ने अपने फैंस को यह भी बताया है कि इस फिल्म के दूसरे गाने का टाइटल 'कधल फेल' है। इसके अलावा कुछ घंटे पहले उन्होंने एक अन्य पोस्ट भी शेयर की है। इस पोस्ट में उनके हाथ में एक धागे की रील नजर आ रही है।
एक्टर ने शेयर की दूसरे गाने की झलक
बता दें कि धनुष ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'नीक' का पहला गाना 'गोल्डन स्पैरो' इस साल की शुरुआत में रिलीज किया था। अब उन्होंने फिल्म के दूसरे गाने 'कधल फेल' का पोस्टर और टाइटल शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन दिया, 'नीक का दूसरा सिंगल जेन-जेड सूप गाना कधल फेल है।' इस पोस्ट के आते ही सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन आना शुरू हो गया। अधिकतर लोगों ने कमेंट सेक्शन में फायर और हार्ट इमोजी ड्रॉप कर रहे हैं।
बता दें कि धनुष के अलावा फिल्म 'नीक' में अनिका सुरेंद्रन, प्रिया प्रकाश वारियर, पाविश, राम्या रंगनाथन, वेंकटेश मेनन, मैथ्यू थॉमस और राबिया खातून भी अहम किरदार में हैं। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है। जाहिर है कि धनुष को आखिरी बार फिल्म 'रायन' में देखा गया था, जो इसी साल जुलाई, 2024 में रिलीज हुई है।
यह भी पढ़ें: AR Rahman और Saira के तलाक के बीच चर्चा में बेटियां, क्या करती हैं खतीजा और रहीमा?
सोशल मीडिया यूजर्स भी हुए हैरान
इसके अलावा धनुष ने कुछ घंटे पहले एक और पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस पोस्ट में एक्टर ने अपने हाथ में एक धागे की रील पकड़ी हुई है, जबकि उनकी उंगलियों में बैंडेज बंधा हुआ है। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, 'धन्यवाद राफा... आपके बिना टेनिस वैसा नहीं रहेगा@rafaelnadal'
बता दें कि जहां फैंस नयनतारा के ओपन लेटर पर धनुष के जवाब का इंतजार कर रहे हैं, तो वहीं उनकी इस पोस्ट से लोग कन्फ्यूज हैं। इस बीच सोशल मीडिया यूजर्स दो हिस्सों में बंट गए हैं। कुछ उन्हें नयनतारा के ओपन लेटर का जवाब नहीं देने पर ट्रोल कर रहे हैं, तो कुछ उनकी तारीफ कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि एक्टर अपने काम पर फोकस कर रहे हैं।
क्या है दोनों के बीच तनाव की वजह
गौरतलब है कि एक्ट्रेस नयनतारा ने धनुष पर अपनी डॉक्यूमेंट्री में फिल्म 'नानुम राउडी धान' के सीन को यूज करने की परमिशन नहीं देने का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया था कि धनुष की कानूनी टीम ने ट्रेलर में यूज किए गए पर्दे के पीछे के सिर्फ 3 सेकंड के फुटेज के लिए 10 करोड़ रुपये की मांग की। इसके बाद एक्टर की कानूनी टीम ने फुटेज हटाने के लिए 24 घंटे का नोटिस भी जारी किया। इसके बाद से ही दोनों स्टार्स के बीच तनाव चल रहा है।