TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Dhanush की फिल्म के सेट पर लगी भयंकर आग, धूं-धूंकर कर जलता वीडियो वायरल

धनुष की फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ के सेट पर भयंकर आग लग गई। इसका वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें सेट बुरी तरह से जलता हुआ दिखाई दे रहा है।

Dhanush File Photo
पॉपुलर एक्टर धनुष को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ के सेट पर आग लग गई है। सेट पर आग लगने का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सेट धूं-धूंकर जलता हुआ नजर आ रहा है। सेट पर कोई छोटी-मोटी आग नहीं लगी, बल्कि मामला काफी सीरियस लग रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि सेट जलकर खाक हो गया है। आपको बता दें, ये घटना आज नहीं बल्कि 19 अप्रैल की है।

धूं-धूंकर कर जला धनुष का सेट

कल अंदीपट्टी ब्लॉक के अनुप्पापट्टी गांव में ‘इडली कढ़ाई’ के सेट पर आग लगने की घटना हुई थी। बताया जा रहा है कि आग लगने से पहले इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई थी। अभी तक आग क्यों और कैसे लगी? उसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ना ही ये पता चल पाया है कि क्या इस आग के कारण फिल्म की रिलीज डेट पर क्या कोई असर पड़ने वाला है?

नहीं मिली किसी के घायल होने की खबर

अभी तक ‘इडली कढ़ाई’ के सेट पर लगी आग के कारण किसी के घायल होने की कोई जानकारी भी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि इस जगह पर शूटिंग फिलहाल के लिए रोक दी गई है। आपको बता दें, धनुष की फिल्म 'इडली कढ़ाई' का सेट, जिसे दुकानों, घरों और सड़क के साथ डिजाइन किया गया था, कुछ दिन पहले ही तैयार किया गया था। अब अचानक लगी आग ने सभी को चिंता में डाल दिया है। यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 15 में एंट्री को लेकर क्या बोले Gaurav Khanna? Bigg Boss पर भी किया खुलासा

पुलिस कर रही घटना की जांच

सेट के पास रहने वाले लोकल लोगों ने जब आग को देखा तो उन्होंने फायर डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दी। 1 घंटे तक इस आग को बुझाने की कोशिश जारी रही और अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर लगी तो लगी कैसे? आपको बता दें, इस फिल्म को धनुष ही डायरेक्ट कर रहे हैं। वो ही फिल्म के राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं। इसके साथ ही वो फिल्म में एक्टिंग भी कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ नित्या मेनन नजर आने वाली हैं। ये फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज होगी।


Topics: