TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Yuzvendra Chahal संग डिवोर्स रूमर्स के बीच Dhanashree का पोस्ट, बोलीं- अपनी किस्मत खुद बनाओ

Dhanashree Post Amid Divorce Rumours With Yuzvendra: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ तलाक की अफवाहों के बीच अब सोशल मीडिया पर धनश्री वर्मा का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।

Dhanashree Post Amid Divorce Rumours With Yuzvendra
Dhanashree Post Amid Divorce Rumours With Yuzvendra: डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ अपने तलाक से जुड़ी अफवाहों को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि अभी दोनों के डिवोर्स को लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है। ना ही दोनों में से किसी ने भी इस पर रिएक्ट किया है। इसी बीच धनश्री ने पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रूमर्स के बीच धनश्री ने किया पोस्ट 

युजवेंद्र चहल के साथ डिवोर्स रूमर्स के बीच धनश्री इन सबके बीच अपनी क्रिएटिविटी दिखाने में बिजी हैं और सोशल मीडिया पर अपनी कला से जुड़े कुछ पल शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पहली पॉटरी क्लास का एक्सपीरियंस शेयर किया, जिसमें उन्होंने मिट्टी को आकार देते हुए अपने आंतरिक शांति को खोजने की बात कही। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, 'अपनी किस्मत को खुद आकार दें, एक टुकड़े में। मेरी पहली पॉटरी क्लास और मुझे खुशी है कि ये इतना अच्छा निकला। इसे जरूर आजमाएं।'

धनश्री को किया जा रहा ट्रोल

जहां धनश्री के इस पोस्ट को उनके फॉलोअर्स ने सराहा, वहीं कुछ आलोचकों ने इसे उनके निजी जीवन के साथ जोड़ते हुए ट्रोल भी किया। कई लोग उनके और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के बीच डिवोर्स की अफवाहों को लेकर अटकलें लगा रहे हैं। वहीं धनश्री ने इस मामले पर अपनी चुप्पी बनाए रखी है और इस निगेटिविटी का सामना साहस के साथ कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट करते हुए लिखा था, 'पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किल रहे हैं। सबसे दुखद बात ये है कि बिना किसी तथ्य की जांच किए मेरे खिलाफ नकारात्मक बातें फैलाई जा रही हैं। मेरी चुप्पी कमजोरी का प्रतीक नहीं, बल्कि शक्ति का प्रतीक है।'

युजवेंद्र चहल का क्रिप्टिक पोस्ट 

धनश्री ने आगे कहा कि वो अपनी सच्चाई बताने पर फोकस करना चाहती हैं और आगे बढ़ने का फैसला किया है। आपको बता दें ये सब तब शुरू हुआ जब कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया कि युजवेंद्र चहल और धनश्री के बीच तलाक होने जा रहा है और दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। हालांकि दोनों ने इन खबरों पर कोई साफ टिप्पणी नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी गतिविधियां इस तरह के कयासों को हवा देती रही हैं। हाल ही में युजवेंद्र ने भी एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की थी, जिसमें वो किसी से वीडियो कॉल करते हुए दिखे थे, लेकिन उस शख्स का चेहरा पिक्सेलेटेड था, जिससे नई अफवाहों का दौर शुरू हो गया। इन अटकलों के बावजूद, धनश्री और युजवेंद्र दोनों ने अपने-अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में अपना ध्यान केंद्रित किया है। जहां धनश्री अपनी कला और क्रिएटिविटी में खो गई हैं, वहीं युजवेंद्र अपने क्रिकेट करियर पर ध्यान दे रहे हैं। यह भी पढ़ें: Hina Khan के बाद एक और एक्टर को हुआ कैंसर, इमोशनल होकर बताई तीसरी बार बीमारी होने की बात


Topics: