Jawan: शाहरुख खान को मिली राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया जवान के लीक वीडियो को हटाने का आदेश !
Jawan: शाहरुख खान की फिल्म "जवान" को लेकर एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली हाइकोर्ट ने शाहरुख खान के हक में एक फैसला सुनाया है। दरअसल शाहरुख खान की ये फिल्म 2 जून को थिएटर में रिलीज की जाएगी उससे पहले ही फिल्म के सेट से दो वीडियो लीक कर दिए गए जो फिल्म की शूटिंग के दौरान के थे। इस पर आपत्ति जताते हुए प्रोडक्शन कंपनी की तरफ से याचिका दायर की गई थी जिसका फैसला आ गया है।
जवान के सेट से दो क्लिप हुई थी वायरल (Jawan)
शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जवान (Jawan) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म 2 जून को रिलीज की जाएगी। अभी तक इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज नहीं किया गया था कि उससे पहले ही फिल्म के सेट से शाहरुख खान (Sjaj Rukh Khan) के दो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे।
प्रोडक्शन कंपनी ने किया था हाईकोर्ट का रुख
इस पर आपत्ति जताते हुए शाहरुख खान और गौरी खान की प्रोडक्शन हाउस कंपनी रेड चिलीज ने हाइकोर्ट में गुहार लगाई थी। जिसके बाद कोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को जवान की लीक हुई क्लिप्स हटाने का आदेश दिया है। बता दे कि मंगलवार को हाईकोर्ट ने डायरेक्ट टू होम सर्विस, वेबसाइट्स, केबल टीवी प्लेटफॉर्म के अलावा सभी प्लेटफार्म को जवान का कॉपीराइट उल्लंघन करने से रोक दिया है।
सख्त कदम उठाने के दिए आदेश
जस्टिस सी हरि शंकर ने कई इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को ऑर्डर दिया है कि उन चैनल के एक्सेस को ब्लॉक किया जाए, जिसमें फिल्म से जुड़े कंटेंट दिखाए जा रहे हैं। इसके साथ ही साथ अपने आदेश में यूट्यूब, गुगल, ट्विटर और रेडिट जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को निर्देश दिए हैं कि फिल्म जवान के कॉपीराइट कंटेंट को प्लेटफॉर्म पर दिखाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। कोर्ट ने आगे कहा कि इस तरह की वीडियो और तस्वीरों के लगातार सामने आने से फिल्म के प्रमोशन पर असर पड़ेगा। साथ ही सिनेमाघरों में रिलीज होने पर पायरेसी को बढ़ावा मिलेगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.