TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Delhi Burari Case से Madhumita Murder Case तक, क्राइम की सच्ची घटनाओं पर आधारित डॉक्यूमेंट्री देख हिल जाएगा दिमाग

OTT Documentary Based on True Story: ओटीटी पर आज के टाइम में कई डॉक्यूमेंट्री रिलीज की गई हैं, जिसमें सच्ची क्राइम की घटनाओं पर आधारित कहानियों को दिखाया गया है, जिसको देखने के बाद किसी की भी रूह कांप जाए। 

OTT Documentary Based On True Story
OTT Documentary Based On True Story: आज के टाइम में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दुनियाभर की सस्पेंस, रोमांच, क्राइम, थ्रिल और मर्डर मिस्ट्री से लेकर हॉरर कंटेंट देखने को मिल जाता है, जो दर्सकों को काफी आकर्षित करता है। ओटीटी (OTT) पर दर्शकों को भर-भर कर हर तरह का मसाला देखने को मिल जाएगा, जिनकों खूब पसंद भी किया जाता है। हर दिन, हफ्ते या महीने ऐसी-ऐसी फिल्में, वेब सीरीज और डॉक्यूमेंट्री रिलीज की जाती हैं, जो सच्ची कहानियों पर आधारित है। ओटीटी पर दर्शकों को ऐसी कई सीरीज और डॉक्यूमेंट्री देखने को मिल जाएगी, जो हमारे इर्द-गिर्द ही घटी हो। आज हम आपको ऐसी डॉक्यूमेंट्री के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सच्ची घटनाओं पर बनाई गईं, जिनमें दिखाए जाने वाला सस्पेंस, थ्रिल और रोमांचक आपको का हैरान कर देगा। यह भी पढ़ें: Imlie 25th October Written Update: सोनाली ने अगस्त्य को मारा शादी का ताना, पहली रसोई की रस्म में इमली को मिला मुश्किल टास्क [caption id="" align="alignnone" ] Delhi Burari Case (Photo Credit - Netflix Instagram)[/caption]

दिल्ली का बुराड़ी केस (Delhi Burari Case)

साल 2018 में दिल्ली के बुराड़ी इलाके से आई एक खबर ने सभी का दिल दहला दिया था। जहां एक ही परिवार के 11 सदस्यों के शव घर के अंदर फंदे पर लटके मिले थे, जिसको देखने के बाद वहां मौजूद पुलिस वालों के भी हाथ पैर फूल गए थे, जिसको लेकर साल 2021 में डॉक्यूमेंट्री 'हाउस ऑफ सीक्रेट्स- द बुराड़ी डेथ' (House of Secrets: The Burari Deaths) रिलीज की गई थी। ये डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 3 भागों में रिलीज की गई थी, जिसमें पूरी कहानी के बारे में खुल कर बताया गया है, जिसमें बताया गया था कि 11 लोगों ने अंधविश्वास के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। [caption id="" align="alignnone" ] Love Kills: Madhumita Shukla Hatyakand ( Photo Credit - Prime Video Instagram)[/caption]

मधुमिता शुक्ला हत्याकांड (Madhumita Shukla Murder Case)

'लव किल्स- मधुमिता शुक्ला हत्याकांड' (Love Kills- Madhumita Shukla Murder Case) भी ऐसे ही एक सच्ची घटना पर आधारित डॉक्यूमेंट्री है। ये हत्याकांड साल 2003 में हुआ था, जिसने पूरे देश को सख्ते में डाल दिया था। इस घटना ने खूब सुर्खियां बटोरी थी, क्योंकि इस केस में कथित रूप से कई राजनीतिक पार्टियों से मंत्री रहे और बाहुबली कहे जाने वाले अमरमणि त्रिपाठी (Amarmani Tripathi) का नाम जुड़ा था, जिसकी डॉक्यूमेंट्री इसी साल 2023 में अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज की गई थी, जिसको दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था, जिसमें बताया गया कि उस समय घटना को कैसे अंजाम दिया गया था। [caption id="" align="alignnone" ] Love Kills: Shabnam aur Saleem | Amroha Hatyakand (Photo Credit - Prime Video Instagram)[/caption]

शबनम अमरोहा केस (Shabnam Amroha Case)

इसी साल 2023 में अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज की गई उत्तर प्रदेश के अमरोहा में 15 साल पहले खौफनाक वारदात अमरोहा बावनखेड़ी नरसंहार (Amroha Bawan Khedi Massacre) पर आधारित डॉक्यूमेंट्री रिलीज की गई थी। इस कहानी की असली विलेन कोई और नहीं उस परिवार की खुद की बेटी शबनम ही है, जिसने प्यार में अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही परिवार के 7 सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया था। बताया जाता है कि शबनम को पहले फांसी की सजा दी गई थी, जिसके बाद उनको उम्रकैद दिया गया है, जो अब जेल में कैदियों को पढ़ाती भी हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.