Deepika Padukone Look In Singham Again: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के कॉप यूनिवर्स की पांचवी फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म के लिए फैंस बेताब बैठे हैं। ऐसे में मेकर्स ने अब लोगों की एक्साइटमेंट और भी ज़्यादा बढ़ा दी है। अब फिल्म से लेडी सिंघम (Lady Singham) का लुक रिवील कर दिया गया है। जी हां, अब रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने सोशल मीडिया पर लेडी सिंघम के रूप में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया हैं। दीपिका का एक खौफनाक अवतार देखने को मिल रहा है। अब दीपिका को लेडी सिंघम के अंदाज़ में देखकर आपके भी दिलों की धड़कने बढ़ जाएंगी।
यह भी पढ़ें: Anupamaa Upcoming 15 October Update: सुरेश राठौर के प्लान में फंसेगा वनराज, गुस्से में खो बैठेगा अपना आपा
---विज्ञापन---
देखिए लेडी सिंघम
---विज्ञापन---
दीपिका का खौफनाक लुक
बता दें, अब 2 पोस्टर सामने आए हैं जिनमें दिपिका पुलिस की वर्दी में दिखाई दे रही हैं। उनके एक हाथ में गन और दूसरे हाथ में दुश्मन की मुंडी नज़र आ रही है। उसके मुंह में गन घुसाए एक्ट्रेस विटी स्माइल करते हुए नज़र आ रही हैं। आस पास लाशों का ढेर लगा हुआ है और उनके पीछे आग लगी हुई है। लेकिन दीपिका इस माहौल में भी बेहद चिल और खुश हैं। फिल्म में उनका तूफानी अंदाज देखने को मिलेगा इस पोस्टर को देखकर इतना तो फैंस को यकीन आ गया है।
वहीं, दूसरे पोस्टर में दीपिका पादुकोण अपनी गन के साथ ज़ोर से हंसते हुए पोज़ करती नज़र आ रही हैं। इस क्लोज अप तस्वीर में दीपिका के हाथ में चोट और माथे से बहता खून देख फिल्म में एक्शन सिन की क्वालिटी का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। साथ ही तस्वीर के बैकग्राउंड में जो म्यूजिक लगाया गया है उसके बाद फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। रोहित शेट्टी ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘नारी सीता का भी रूप है और दुर्गा का भी… मिलिए हमारे कोप यूनिवर्स की सबसे ब्रूटल और वायलेंट ऑफिसर से… शक्ति शेट्टी… मेरी लेडी सिंघम… दीपिका पादुकोण’
सामने आया रिएक्शन
अब ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। चंद ही मिनटों में इस पोस्टर पर फैंस के रिएक्शन भी सामने आ गए। आम लोगों से लेकर सेलेब्स भी अब कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे। अब पूजा हेगड़े ने कमेंट कर लिखा, ‘Shetttttttttyyy powerrrrr’ शमिता शेट्टी के कहा, Woohoooo! Super hot!’ सिंघम अगेन के एक्टर और दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने कमेंट किया, ‘रे देवा!!!! आली रे आली !!!!!!!!!!!!!’ वहीं, एक फैन ने लिखा, ‘यह एक धमाका होने वाला है।’ तो कोई बोला, ‘मैं इंतजार कर रहा हूं सर, फायर लग जाएगी सर।’ अब कुछ ऐसा ही रिस्पांस सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है।