Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Brad Pitt की फिल्म F1 की रिलीज पर Deepika Padukone ने जताई खुशी, सोशल मीडिया पर शेयर किया खास पोस्ट

दीपिका पादुकोण ने ब्रैड पिट की नई रेसिंग फिल्म F1 की तारीफ की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन शेयर किया। जोसेफ कोसिंस्की के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में ब्रैड पिट एक पुराने रेसिंग ड्राइवर का रोल निभा रहे हैं।

Photo Credit- News 24
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट की हाल ही में रिलीज हुई रेसिंग फिल्म F1 की तारीफ की है। फिल्म की इंटरनेशनल रिलीज के बाद दीपिका ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार और दिलचस्प पोस्ट साझा की।

दीपिका ने पोस्ट में क्या लिखा?

दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'ब्रैड पिट। बस, यही पोस्ट है। आईवाईकेवाईके।' 27 जून को रिलीज होने के बाद से ही फिल्म F1 को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

फिल्म 'F1' के बारे में

इस फिल्म को जोसेफ कोसिंस्की ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले 'टॉप गन: मेवरिक' जैसी फिल्म बना चुके हैं। इसमें ब्रैड पिट ने सन्नी हेस नाम के एक अनुभवी फॉर्मूला वन ड्राइवर का किरदार निभाया है, जो 30 साल बाद फिर से रेसिंग की दुनिया में लौटता है। F1 फिल्म को असली रेसिंग फील देने के लिए फॉर्मूला वन के दिग्गज लुईस हैमिल्टन ने भी इसका हिस्सा बनकर मदद की है। फिल्म के लंदन प्रीमियर में कई बड़े सितारे शामिल हुए थे, जिनमें टॉम क्रूज भी मौजूद थे।फिल्म के बाकी स्टारकास्ट में डैमसन इदरिस, केरी कॉन्डन, जेवियर बार्डेम, टोबियास मेंजीस और सारा नाइल्स जैसे कलाकार शामिल हैं। फिल्म की कहानी में ब्रैड पिट का किरदार सर्वेंट्स द्वारा रेसिंग की दुनिया में वापस लाया जाता है, जो अब एक संघर्ष कर रही F1 टीम के मालिक हैं। एफ1 को जेरी ब्रुकहाइमर और लुईस हैमिल्टन ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक हंस जिमर ने तैयार किया है। इस साउंडट्रैक में एड शीरन, रोजे और रे जैसे कलाकारों के गाने शामिल हैं। ये भी पढ़ें- Co-Star से कैसे बिहेव करते हैं Amitabh Bachchan? केके मेनन ने कहा- ‘वो आज भी…’


Topics:

---विज्ञापन---