Dacoit Teaser Review: अदिवि शेष और मृणाल ठाकुर पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली है, जिसे फैंस भी बड़े पर्दे पर साथ में रोमांस करते हुए देखने के लिए बेताब हैं. ऐसे में अब इसकी रिलीज का इंतजार धीरे-धीरे खत्म होने वाला है. फिल्म के पोस्टर्स पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं. ऐसे में अब 2025 के खत्म होने से पहले फिल्म का टीजर जारी किया गया है, जिसमें दोनों स्टार्स के बीच कमाल की केमिस्ट्री के साथ शानदार एक्शन और रोमांस भी देखने के लिए मिला है. 1 मिनट 36 सेकंड के टीजर में एक नए किस्म का डाकू देखने के लिए मिलता है.
आपने 1990s के जमाने में रिलीज हुई सनी देओल की 'डकैत' देखी थी, जिसमें एक्शन तो था ही साथ ही मीनाषी शेषाद्री के साथ सनी देओल की केमिस्ट्री भी कमाल की लगी थी. लेकिन, अदिवि शेष और मृणाल ठाकुर की 'डकैत' ऐसी नहीं है. ये फिल्म नहीं बल्कि एंटरटेनमेंट का फुल डोज है, जिसमें आपको रेगिस्तान, पहाड़ और घोड़ों पर आता हुआ डाकू नहीं बल्कि लग्जरी कार के साथ ही हैवी गन्स चलाता डाकू देखने के लिए मिलेगा. इस डाकू की एक प्रेम कहानी भी होगी.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: सलमान खान से ज्यादा है पवन सिंह की पॉपुलैरिटी? ‘BB19’ फिनाले बना नंबर 1, देखिए टॉप 10 रेटिंग में कौन
---विज्ञापन---
'डकैत' में दिखेगी दिग्गजों की टोली
अनुराग कश्यर के एक शानदार डायरेक्टर तो हैं ही साथ ही वह जब किसी फिल्म में विलेन की भूमिका में आते हैं तो जान लो कि स्क्रीन पर बवाल कटेगा. वहीं, प्रकाश राज भी किसी से कम नहीं हैं. उनकी खलनायिकी तो एक नंबर है. वहीं, जब किसी फिल्म में ये दोनों सितारे एक साथ आ जाएं तो ये दर्शकों और फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. इतना ही नहीं, फिल्म में 'पुष्पा' के मंगला श्रीनू का रोल प्ले करने वाले एक्टर सुनील भी हैं, जो साउथ के जाने-माने एक्टर हैं. वहीं, इसमें एक्टर अतुल कुलकर्णी भी हैं. फिल्म की स्टार कास्ट दमदार है. इसके जरिए स्क्रीन पर दिग्गजों की टोली देखने के लिए मिलेगी.
यहां देखिए 'डकैत' का टीजर
'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' का नया फ्लेवर
इसके अलावा 'डकैत' के टीजर की एक और खास बात ये है कि इसका बैकग्राउंड म्यूजिक बेहद ही कमाल का है, जिसमें 1990s का हिट गाना 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' बजता है. इस गाने का नया फ्लेवर कमाल का लगता है. ये गाना हर सीन को मजेदार बना देता है. फिल्म के इस धांसू टीजर ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है.
यह भी पढ़ें: ‘हमारे देश और धर्म के खिलाफ है…’, पाकिस्तानी एक्टर ने ‘धुरंधर’ को बताया ‘शर्मनाक’, पाक के लोगों को भी लताड़ा
ईद 2026 के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर उठेगा बवंडर
अदिवि शेष और मृणाल ठाकुर की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘डकैत’ की रिलीज की बात की जाए तो इसे ईद 2026 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. फिल्म 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. बॉक्स ऑफिस पर ईद 2026 के मौके पर महा-मुकाबला होने वाला है. इसी के साथ ही फिल्म ‘धुरंधर 2’ और ‘टॉक्सिक’ जैसी बड़ी फिल्म को रिलीज किया जाएगा. ऐसे में अब बॉक्स ऑफिस पर बवंडर उठना तय है तो देखना होगा कि किसका डंका बजता है और किसकी डेट पोस्टपोन होती है. ये बेहद ही दिलचस्प होने वाला है.