Rakhi Sawant: एक्ट्रेस राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी को कोर्ट ने बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने आदिल दुर्रानी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। दरअसल, राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी पर उनके पैसों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। अभिनेत्री ने आदिल पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। सुनवाई , जहां जज ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
राखी का आरोप है कि आदिल घर आकर मुझे धमकी दे रहा है। उसने घर पर आकर मुझे मारा है। मैं डर गई हूं। उसने कहा कि मैंने उसे बदनाम किया है।' राखी सावंत ने कहा कि आदिल अब उससे अलग हो गया है और अब वह अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड के साथ रह रहा है।
औरपढ़िए - मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें