नई दिल्ली: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का आज अंतिम संस्कार (Raju Srivastav Funeral) किया जाएगा। आज सुबह 9.30 बजे के करीब उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट किया जाएगा। बता दें कि राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में बुधवार को दिल्ली में निधन हो गया।
अभीपढ़ें– Raju Srivastava: क्या राजू को हो गया था अपनी मौत का अंदेशा? वीडियो शेयर कर किया था यमराज का जिक्र
राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को एक जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ले जाया गया तब से वह वेंटिलेटर पर थे। एम्स में 42 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद जिंदगी की जंग हार गए।
राजू श्रीवास्तव के निधन (Raju Srivastava Death) की खबर सुन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फैंस को यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है।
राजू श्रीवास्तव को बचपन से ही मिमिक्री करने का बड़ा शौक था, इसलिए वह कॉमेडियन बनना चाहते थे। कानपुर में अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद राजू कॉमेडियन बनने का सपना लेकर मुंबई शिफ्ट हो गए।
अभीपढ़ें– news24 की राजू श्रीवास्तव को विशेष श्रद्धांजलि: जो हंसाता था, वो रुला कर चला गया…राजू ऐसे बन गया कॉमेडी का जेंटलमैन
मुंबई में उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडी के अलावा बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम किया है। राजू श्रीवास्तव ने राजनीति गलियारों में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।
अभीपढ़ें– मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें