IC 814: The Kandahar Hijack: कॉमेडी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले कॉमेडियन राजीव ठाकुर की कहानी अब खौफनाक आतंकवादी तक पहुंच गई है। जी हां राजीव का अब तक का सफर काफी इंस्पाइरिंग रहा है। हाल ही में कपिल शर्मा शो में अपनी बातों से सभी को हंसाने वाले राजीव ठाकुर अब नेटफ्लिक्स की नई सीरीज 'IC 814: द कंधार हाइजैक' में नजर आ रहे हैं। मजेदार बात तो ये है कि सीरीज में राजीव एक गंभीर और खतरनाक किरदार में नजर आ रहे हैं।
सीरीज में राजीव की एक्टिंग की तारीफ
नेटफ्लिक्स की सीरीज साल 1999 में भारतीय एयरलाइंस की फ्लाइट 814 के हाइजैक होने की सच्ची घटना पर बेस्ड है। काठमांडू से दिल्ली की ओर उड़ान भर रही इस फ्लाइट को 24 दिसंबर 1999 को हाइजैक कर लिया गया था। इसके बाद ये फ्लाइट अमृतसर, पाकिस्तान के लाहौर और दुबई से होते हुए आखिर में कंधार, अफगानिस्तान में तालिबान के कंट्रोल वाले क्षेत्र में पहुंची, जहां इसे एक हफ्ते तक रोका गया। ये घटना भारतीय विमानन इतिहास की सबसे लंबी और बड़े हाइजैक की घटना मानी जाती है।
सीरीज में राजीव ठाकुर आतंकवादी के किरदार में नजर आ रहे हैं, जिनकी एक्टिंग की हर तरफ तारीफ की जा रही है। सोशल मीडिया पर राजीव को सीरीज के लिए काफी तारीफें मिल रही हैं।
मिडल क्लास परिवार में जन्में राजीव
राजीव ठाकुर का जन्म अमृतसर, पंजाब में हुआ। उनके माता-पिता बेहद साधारण जिंदगी जीते थे। जहां पिता श्रवण कुमार ठाकुर एक दुकानदार थे, वहीं मां प्रेम लता ठाकुर एक दर्जी थीं। बचपन में गरीबी में पले-बढ़े राजीव ने इस कठिन स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की।
राजीव की शिक्षा और करियर का सफर भी अद्भुत है। ग्रेजुएशन के दौरान ही उन्होंने थिएटर में एक्टिंग की शुरुआत की और अपने प्रदर्शन से कॉलेज में कई अवार्ड्स जीते। उन्होंने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में भी कई कल्चरल फेस्टिवल होस्ट किए, जिसमें कपिल शर्मा उनके क्लासमेट थे। एमकॉम के दौरान उन्होंने आर्टिस्ट कोटा पर एडमिशन लिया, जो उनके थिएटर के प्रति जुनून को दर्शाता है।
थिएटर से की करियर की शुरुआत
थिएटर से करियर की शुरुआत करने के बाद राजीव ने कई हिंदी और पंजाबी थिएटर किए। उनके अभिनय का सफर साल 2006 में पंजाबी रिएलिटी कॉमेडी शो 'हसदे हसांदे रवो' के साथ शुरू हुआ, जिसमें वो सेकेंड रनरअप के तौर पर सामने आए। इसके बाद, 2007 में 'कॉमेडी सर्कस' में उनके प्रदर्शन ने उन्हें एक नई पहचान दिलाई और उनके फैंस उनकी कॉमेडी के कायल हो गए। साल 2009 में 'छोटे मियां बड़े मियां' शो की जीत ने उनकी लोकप्रियता को और भी बढ़ा दिया।
पंजाबी फिल्मों में भी दिखे राजीव
राजीव ठाकुर की सफलता की कहानी सिर्फ उनकी कॉमेडी तक सीमित नहीं है। उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी अपनी छाप छोड़ी है और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है, जैसे कि 'दिल विल प्यार व्यार' और 'सेकेंड हैंड हसबैंड'। हाल ही में 'IC 814: द कंधार हाइजैक' में आतंकवादी 'चीफ' के रूप में उनका रोल दर्शकों को काफी इंप्रेस कर रहा है। इस सीरीज में उनके अभिनय ने दर्शकों को दिखा दिया है कि राजीव सिर्फ कॉमेडी तक ही सीमित नहीं हैं।