Comedian Bharti Singh का 15 साल बाद बड़ा खुलासा, नेशनल लेवल शूटर बोलीं ‘जब प्रैक्टिस के लिए जाती थी…’
Image Credit: Google
Bharti Singh National Level Rifle Shooter: कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) आज पूरे हिंदुस्तान की मुस्कान बन गई हैं। जब से उन्होंने कॉमेडी की दुनिया में अपना कदम रखा है कामयाबी उनके पांव चूम रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं शोबिज की दुनिया में शामिल होने से पहले भारती किस दौर से गुजरी हैं। उन्होंने कई बार इस पर बात की है कि कैसे उनका परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। लेकिन क्या आप जानते हैं बावजूद इसके भारती सिंह एक नेशनल लेवल शूटर रह चुकी हैं। उन्हें राइफल शूटिंग का काफी शौक रहा है। अब इससे जुड़ा एक बेहद इंटरेस्टिंग किस्सा खुद भारती ने फैंस के साथ शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: Kareena Kapoor ने फिर कर दी ये बड़ी गलती, National Anthem की इंसल्ट होते देख यूजर्स ने लगाई क्लास
15 साल बाद भारती ने फिर उठाई राइफल
वैसे तो इन दिनों भारती अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी बिजी रहती हैं। एक तरफ उनका काम और दूसरी तरफ उनका बेटा गोला ही अब उनकी जिंदगी बन गए हैं। लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद के लिए थोड़ा वक्त निकालकर 15 साल बाद फिर से राइफल शूटिंग की प्रैक्टिस शुरू कर दी है। अब उन्होंने अपने लॉस्ट व्लॉग में इस बात की जानकारी दी है। साथ ही जब वो प्रैक्टिस किया करती थीं उस दौरान की भी कुछ ऐसी बातें बताई हैं जिसे सुनकर आपकी भी आंखें नम हो जाएगी।
खुद को कोसती थी कॉमेडियन
भारती ने अपने व्लॉग में कहा, "15 साल पहले जब मैं राइफल शूटिंग की प्रैक्टिस करती थी। जब मैं नेशनल के लिए जाती थी तब सबकी अपनी-अपनी राइफल होती थी और हम यूनिवर्सिटी के तरफ से जाते थे। तब मैं अपने आपको बड़ा कोसती थी। तब मैंने खुद को कहा था कि मुझे बहुत सारे पैसे कमाने हैं और खुद की राइफल खरीदनी है।"
अब कैसा है भारती सिंह का निशाना?
आपको बता दें, अब भी भारती का निशाना बिगड़ा नहीं है। सालों बाद भी उनका ये टैलेंट सोने की तरह चमक रहा है। जब भारती ने एक के बाद एक अपने टारगेट को हिट किया तो उन्हें देखकर ये कह पाना मुश्किल कि सालों बाद राइफल उठा रही हैं। वहीं, अब भारती सिंह को उनके कोच ने जल्द रेगुलर प्रैक्टिस शुरू करने की सलाह दी है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.