कोल्डप्ले ने रिटायरमेंट का किया ऐलान
कोल्डप्ले बैंड ने हाल ही में बताया है कि वो अपने 12वें स्टूडियो एल्बम के रिलीज के बाद रिटायरमेंट ले लेंगे। जी हां फैंस को ये सुनकर बहुत बड़ा झटका लगने वाला है। जिस बैंड के परफॉर्मेंस के लिए भारत में ब्लैक में टिकटें बिक रही हैं वो बैंड अब जल्द ही रिटायरमेंट लेने वाला है।
क्रिस मार्टिन ने एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की और कहा कि इसके बाद वो अपना पर्सनल लाइफ पर ज्यादा ध्यान देंगे। प्रोफेशनली वो रिटायर हो जाएंगे। आपको बता दें बैंड ने अब तक नौ एल्बम जारी किए हैं और उनका 10वां एल्बम 'मून म्यूजिक' इसी 4 अक्टूबर को आ रहा है।
एप्पल म्यूजिक के साथ बातचीत में बताया
क्रिस मार्टिन ने 'एप्पल म्यूजिक 1' के साथ बातचीत में कहा कि 'हम सिर्फ 12 बेहतरीन एल्बम बनाएंगे। ये नंबर हमारे लिए क्वालिटी को मेंटेन करने का एक तरीका है और एक गाने का चयन करना अब काफी मुश्किल है, जो ऑडियंस के दिलों में उतर जाए।' उन्होंने उदाहरण के तौर पर बताया कि 'सिर्फ सात हैरी पॉटर किताबें हैं और बीटल्स के भी 12½ एल्बम हैं।' क्रिस ने बताया कि बैंड भले ही रिटायर हो रहा है, लेकिन वो और बाकी सदस्य जैसे जॉनी बकलैंड, गाइ बेर्रीमैन और विल चैंपियन अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम करते रहेंगे।
मुंबई में अगले साल करेंगे शानदार कॉन्सर्ट
गौरतलब है क्रिस ने बैंड के रिटायरमेंट का ऐलान उस वक्त किया है जब भारत में इसे कॉन्सर्ट की टिकटों के लिए मारामारी चल रही है। जनवरी 2025 में कोल्डप्ले की शानदार परफॉर्मेंस भारत में होने वाली है। हालांकि बैंड के शो के टिकट कुछ ही मिनटों में बिक गए और इसके बाद इन्हें ब्लैक में भारती कीमतों पर बेचा जाने लगा। इसी को लेकर मुंबई पुलिस ने बुक माय शो के सीईओ को टिकटिंग घोटाले के आरोप में पूछताछ के लिए बुलाया है। इस मामले में सोशल मीडिया पर ये भी चर्चा है कि कॉन्सर्ट भी रद्द किया जा सकता है।
बुक माय शो के सीईओ आशीष हेमराजानी को 27 सितंबर को बुलाया गया था, लेकिन वो आर्थिक अपराध विंग के सामने उपस्थित नहीं हुए। इस मामले की जांच एडवोकेट अमित व्यास की शिकायत पर की जा रही है, जिन्होंने ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म पर ज्यादा कीमतों पर टिकटों की काला बाजारी का आरोप लगाया है। बुक माय शो ने अपनी तरफ से इस पूरे मामले में बेगुनाह बताया है।
यह भी पढ़ें:
Bigg Boss 18 में Taarak Mehta के इस एक्टर की एंट्री, लापता होकर बटोरी थीं सुर्खियां