TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

फिल्म इंडस्ट्री में फिर पसरा मातम, Aamir Khan की फिल्म से जुड़ी मशहूर हस्ती का निधन

Cinematographer Gururaj Jois Passes Away: फिल्म इंडस्ट्री से फिर दुखद खबर आ रही है। आमिर खान की फिल्म से जुड़ी मशहूर हस्ती का निधन हो गया है।

Cinematographer Gururaj Jois
Cinematographer Gururaj Jois Passes Away: फिल्म इंडस्ट्री से एक बार फिर दुखद खबर सामने आ रही है। आमिर खान की फिल्म 'लगान' सहित कई बॉलीवुड फिल्मों में अहम योगदान देने वाले सिनेमैटोग्राफर गुरुराज जोइस नहीं रहे। 27 नवंबर को बेंगलुरु में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। बता दें कि गुरुराज महज 53 साल के थे और उनके परिवार में पत्नी और एक बच्चा है। जोइस ने बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग की है। यह भी पढ़ें- Dunki में तापसी तो Jawan में दीपिका संग SRK की कुश्ती, यूजर्स बोले- ‘रोमांस का नया तरीका’

कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया

कैमरामैन गुरुराज जोइस ने अपने सालों के करियर में सिनेमैटोग्राफर ने कई लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। उनके निधन से हर कोई बेहद दुखी है। साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में भी मातम पसरा है। हर कोई सिनेमैटोग्राफर गुरुराज जोइस की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है। लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel [caption id="attachment_462796" align="alignnone" ] Cinematographer Gururaj Jois[/caption]

Aamir Khan Productions ने शेयर किया पोस्ट

बता दें कि Aamir Khan Productions ने अपने एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा कि गुरुराज जोइस के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। वो भावुक आत्माओं में से एक थे, जिनके कैमरे के पीछे के काम ने 'लगान' को जीवंत बना दिया। आपकी आत्मा को शांति मिले। बताते चलें कि गुरुराज ने जिन फिल्मों की शूटिंग की उनमें मुंबई से आया मेरा दोस्त, शूटआउट एट लोखंडवाला, मिशन इस्तांबुल, एक अजनबी, जंजीर और गली गली चोर है जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।

मशहूर सिनेमैटोग्राफर गुरुराज जोइस

बता दें कि मशहूर सिनेमैटोग्राफर गुरुराज जोइस को हिंदी सिनेमा में उनके बेहतरीन कैमरा वर्क के लिए जाना जाता था। हर कोई उनके काम की खूब तारीफ करता थी। गुरुराज जोइस ने बतौर असिस्टेंट सिनेमैटोग्राफर से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में बतौर सिनेमैटोग्राफर अपना योगदान दिया। कम उम्र में जोइस का निधन फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है।


Topics:

---विज्ञापन---