फिल्मी दीवानों के लिए ये खबर किसी तोहफे से कम नहीं है। अब हर मंगलवार को आप सिर्फ 99 रुपये में थिएटर जाकर अपने फेवरेट स्टार्स की फिल्में देख सकते हैं। जी हां, देश की प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन PVR INOX ने ‘ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे’ नाम से एक धमाकेदार स्कीम लॉन्च की है, जिसने सिनेमा प्रेमियों के बीच खुशी की लहर दौड़ा दी है।
हर मंगलवार मिलेगा धमाकेदार मनोरंजन
इस स्कीम के तहत हर मंगलवार को मूवी टिकट्स की कीमत केवल 99 रुपये से 149 रुपये के बीच होगी। खास बात ये है कि ये ऑफर सिर्फ नॉर्मल स्क्रीन पर ही नहीं, बल्कि IMAX, 3D, 4DX और ScreenX जैसे हाई-टेक फॉर्मेट्स पर भी लागू होगा। यानी अब महंगे प्रीमियम फॉर्मेट्स का अनुभव भी आम दर्शक उठा पाएंगे – और वो भी बेहद किफायती दामों पर।
---विज्ञापन---
300 से ज्यादा शहरों में लागू हुआ ऑफर
ये ऑफर देशभर के 300 से भी ज्यादा शहरों में उपलब्ध है। चाहे आप दिल्ली, मुंबई, पुणे, भोपाल या किसी छोटे शहर में क्यों न हों – अगर वहां PVR या INOX का सिनेमा है, तो आप भी इस खास Tuesday Treat का आनंद ले सकते हैं। ये स्कीम 8 अप्रैल से लागू हो चुकी है और दर्शकों को हर हफ्ते एक बार सस्ते में ब्लॉकबस्टर देखने का मौका दे रही है।
---विज्ञापन---
फिल्म के साथ-साथ खाने पर भी मिलेगी छूट
PVR INOX न सिर्फ टिकट्स पर छूट दे रहा है, बल्कि स्पेशल फूड आइटम्स पर भी आकर्षक ऑफर्स देगा। यानी सिर्फ फिल्म ही नहीं, आपकी पूरी आउटिंग अब और भी मजेदार होने वाली है। हालांकि, कुछ दक्षिण भारतीय राज्यों में टिकट दरों में मामूली बदलाव हो सकता है।
क्या बोले कंपनी के अधिकारी?
PVR INOX लिमिटेड के बिजनेस स्ट्रैटेजी हेड कमल ज्ञानचंदानी ने इस पहल पर बात करते हुए कहा, 'हम चाहते हैं कि हर वर्ग के लोग बिना जेब पर बोझ डाले सिनेमा का मजा लें। ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे हमारे उसी प्रयास का हिस्सा है। अब हर मंगलवार को एक नई फिल्म, एक नया अनुभव और वो भी बेहद सस्ती कीमत पर – इससे बेहतर क्या हो सकता है?'
कैसे करें बुकिंग?
अगर आप भी इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो PVR या INOX की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाकर अपने नजदीकी सिनेमा हॉल में ट्यूजडे के शोज की बुकिंग कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें – ऑफर सीमित सीट्स पर ही लागू होता है, इसलिए जल्दी बुकिंग करना ही समझदारी होगी।
यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट में कैसे बची सोनू सूद की पत्नी की जान? 2 हफ्ते बाद एक्टर ने वीडियो जारी कर दी सलाह