Christmas Celebration Bollywood Celebs: क्रिसमस की शाम बॉलीवुड सितारों के लिए काफी खास रही. स्टार्स ने क्रिसमस ट्री के सामने खड़े होकर पोज देते हुए इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कीं. मम्मी बनने के बाद कैटरीना कैफ ने पहली बार क्रिसमस सेलिब्रेट किया है. सोशल मीडिया पर उनकी क्रिसमस सेल्फी खूब वायरल हो रही है. साथ ही और भी कई सितारे हैं जिन्होंने क्रिसमस को धूमधाम से अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया और सोशल मीडिया पर क्रिसमस ट्री के सामने एक से बढ़कर एक पोज भी दिए. चलिए बॉलीवुड सितारों के क्रिसमस सेलिब्रेशन पर एक नजर डालते हैं.
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ ने इसी साल 7 नवंबर को मम्मी बनी हैं. विक्की और कैटरीना ने मम्मी-पापा बनने के बाद पहली बार क्रिसमस सेलिब्रेट किया है. इस खास मौके पर कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर की जिसमें विक्की कौशल और सनी कौशल भी नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ की ये फोटो काफी वायरल हो रही है और फैंस एक्ट्रेस की इस सेल्फी पर प्यार लुटा रहे हैं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: तमन्ना भाटिया का ब्रेकअप, पलाश मुच्छल की टूटी सगाई, 2025 में अधूरा रह गया इन जोड़ियों का प्यार
---विज्ञापन---
तमन्ना भाटिया
तमन्ना भाटिया ने भी खास अंदाज में क्रिसमस सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर रेड पजामा सूट पहने फोटोज शेयर कीं. इन फोटोज में तमन्ना क्रिसमस ट्री के सामने पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं कुछ फोटोज में तमन्ना क्रिसमस ट्री को सजाती भी नजर आ रही हैं. ये फोटोज एक्ट्रेस के घर की ही हैं. सोशल मीडिया पर तमन्ना की इन फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन और 90 के दशक में ऑडियंस के दिलों पर राज करने वाली शिल्पा शेट्टी ने भी धूमधाम से क्रिसमस डे सेलिब्रेट किया. शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की जिसमें वो अपनी फैमिली के साथ एक बड़े से क्रिसमस ट्री के नीचे बैठी हैं. इन फोटोज में सेंटा क्लॉज भी नजर आ रहा है. वहीं इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कुछ रैंडम सेल्फी भी शेयर की हैं.
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा ने क्रिसमस का दिन अपने पति जहीर इकबाल के साथ मनाया. कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर कीं, जिसमें दोनों क्रिसमस ट्री के सामने क्यूट पोज देते नजर आ रहे हैं. इन फोटोज में सोनाक्षी ने व्हाइट शर्ट कैरी की है और जहीर रेड शर्ट में नजर आ रहे हैं. दोनों की फोटोज काफी क्यूट और क्लासी लग रही हैं.
यह भी पढ़ें: 6 साल बाद कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे की वापसी, जानिए ‘तू मेरी मैं तेरा…’ की दिलचस्प बातें
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने भी क्रिसमस डे अपनी फैमिली के साथ ही मनाया. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की कुछ प्यारी-प्यारी फोटोज भी शेयर कीं. इनमें आलिया अपनी बहन और अपनी मम्मी सोनी राजदान के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं आलिया कुछ फोटोज में राहा, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर और रणबीर कपूर के साथ भी पोज देती नजर आ रही हैं. आलिया भट्ट की फोटोज में भट्ट परिवार और कपूर परिवार साथ दिख रहा है.