TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Vicky-Rashmika की Chhavva ने 2 दिन में तोड़े 3 बड़े रिकॉर्ड, इस OTT पर भी उड़ाएगी गदर!

Chhavva OTT Release: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा ने महज 2 दिन के अंदर ही 3 बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Chhavva OTT Release
Chhavva OTT Release: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' ने सिनेमाघरों में रिलीज के 2 दिनों के अंदर-अंदर ही 3 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और अब किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी इस बात का भी खुलासा हो गया है।

2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म 

सबसे पहले तो फिल्म छावा ने इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस साल कुछ बड़ी-बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं जिनमें कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी और अक्षय कुमार की फिल्म स्काईफोर्स भी शामिल थी, लेकिन छावा के आगे सबने घुटने टेक दिए हैं। विक्की की फिल्म छावा ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जबकि अक्षय की फिल्म स्काईफोर्स लगभग सिर्फ 12 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म छावा जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो जाएगी। फिल्म के रिलीज होने के डेढ़ से दो महीने बाद ओटीटी पर रिलीज की जा सकती है।

विक्की के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग

इस फिल्म के साथ ही विक्की कौशल ने भी अपने करियर में चार चांद लगा दिए हैं। अब तक विक्की की बेहतरीन फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए छावा ने उन्हें उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म भी दे दी है। सैम बहादुर, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक और राजी जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए फिल्म छावा ने इतिहास रच दिया है।

वैलेंटाइन डे पर हाईएस्ट कलेक्शन

अब तक जितनी भी फिल्में वैलेंटाइन डे के मौके पर पर्दे पर रिलीज हुई हैं, उन सभी को ही इस फिल्म ने धूल चटा दी है। इससे पहले रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय के पास ही ये रिकॉर्ड था, जिसने वैलेंटाइन के मौके पर रिलीज होकर 19 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब विक्की की फिल्म छावा ने 31 करोड़ कमाकर इस रिकॉर्ड को भी अपनी झोली में डाल लिया है। यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Collection: ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े रिकॉर्ड, अब तक छाप डाले इतने करोड़!


Topics:

---विज्ञापन---