Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Chhath Movie Review: आस्था का सैलाब और भावुक कर देने वाली पारिवारिक कहानी है नीतू चंद्रा की फिल्म छठ

Chhath Movie Review: छठ महापर्व 2025 के बीच नीतू चंद्रा अपनी फिल्म 'छठ' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं, जिसे रिलीज कर दिया गया है. ऐसे में चलिए आपको इस फिल्म की स्टोरी और किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं से जुड़ी जानकारी के बारे में बता रहे हैं.

Chhath Movie Review: फिल्म छठ का मूवी रिव्यू.

Chhath 2025: छठ महापर्व 2025 का समय आ गया है, जब श्रद्धालु इसे चार दिनों तक मनाने की तैयारी कर चुके हैं. ये आस्था का पर्व 25 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक चलने वाला है, जब श्रद्धालु सूर्य देव को अर्घ्य देंगे. इस खाक मौके पर नीतू चंद्रा अपनी फिल्म 'छठ' को लेकर चर्चा में हैं, जिसे सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है. ये फिल्म एक छोटे से गांव की पृष्ठभूमि पर बनाई गई है, जिसकी कहानी दिल को छू लेने वाली है. इसमें एक भावुक कर देने वाली पारिवारिक कहानी और छठ पूजा के आस्था का सैलाब देखने के लिए मिलता है. ऐसे में चलिए बताते हैं इस फिल्म की स्टोरी क्या है और आप इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

क्या फिल्म 'छठ' की कहानी?

फिल्म 'छठ' की कहानी गोविंद (शशि वर्मा) की है, जो अपनी मां, पत्नी के साथ गांव में रहते हैं उनके दो बेटे हैं जो मोतिहारी में पढ़ाई करते हैं. 25 साल बाद गोविंद का पूरा परिवार उसकी बहने अपने अपने परिवार के साथ छठ के मौके पर गांव में इकट्टा हो रहे हैं और इस मौके पर गोविंद का भतीजा मोहित भी अपनी नई नवेली पत्नी के साथ अमेरिका से आता है. इस बीच मोहित और गोविंद के बीच कुछ बातों को लेकर विवाद और मन मुटाव होता है, आगे की कहानी इसी पर है कि क्या गोविंद और मोहित के बीच सब सुलझ पाता है या नहीं. इसी बीच आस्था का पर्व छठ भी देखने के लिए मिलता है. 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 28 मिनट की वो फिल्म, जिसमें कूट-कूटकर भरे हैं रोमांटिक सीन्स, परिवारवालों के साथ देखने की गलती ना करें

---विज्ञापन---

डायरेक्टर नितिन नीरा चंद्रा ने किया है निर्देशन

निर्देशक नितिन नीरा चंद्रा ने इस फिल्म में बिहार की सांस्कृतिक धरोहर और छठ पूजा की पवित्रता को बेहद नाजुक और संवेदनशील तरीके से पेश किया है. छठ के त्योहार की भक्ति, परिवार के बीच के भावनात्मक सम्बन्ध और दो पीढ़ियों के बीच के संघर्ष को फिल्म में खूबसूरती से बुना गया है, जो परिवार और आस्था का संतुलित चित्र प्रस्तुत करता है. फिल्म की कास्ट भी प्रभावशाली है. शशि वर्मा ने गोविंद के किरदार को बहुत ही स्वाभाविक और प्रभावी ढंग से जीवंत किया है.

देखिए फिल्म 'छठ' का ट्रेलर

इसके साथ ही अगर फिल्म 'छठ' में गोविंद के अलावा कलाकारों के बारे में बात की जाए तो इसमें दीपक सिंह, मेघना पांचाल, सुषमा सिन्हा और स्नेहा पल्लवी ने भी अपनी भूमिकाओं में गहराई और विश्वसनीयता दिखाई है. लोकेशन, संवाद और स्थानीय भाषा बिहार की जीवनशैली व संस्कृति को प्रामाणिकता के साथ दर्शाती है. फिल्म में छठ पूजा की पारंपरिक रस्में, घाटों की सुंदर छटा और परिवार के बीच के छोटे बड़े संवाद बहुत ही वास्तविक लगते हैं.

यह भी पढ़ें: ना पति का नाम लिखा, ना दी पवन सिंह की कोई डिटेल, ज्योति ने खुद को बताया ‘परित्यक्त नारी’, जानिए क्या है मतलब

फिल्म 'छठ' का रिव्यू

कुल मिलाकर फिल्म ‘छठ’ एक ऐसी फिल्म है, जो ना सिर्फ धार्मिक आस्था बल्कि मानवीय रिश्तों और पारिवारिक प्रेम को भी मजबूती से दिखाती है. यह फिल्म दर्शकों को अपनत्व का एहसास कराती है और यह बताती है कि परिवार का प्यार और समझदारी ही जीवन में स्थिरता लाती है. ये फिल्म बिहार और उसकी सांस्कृतिक विरासत को सराहने का एक सुंदर अवसर है. वहीं, फिल्म को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म देख सकते हैं? तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स पर देख सकते हैं, जो कि आज से ही उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: ‘उगीं हो दीनानाथ’ से ‘पहिले पहिल छठी मैया’ तक, ये हैं भोजपुरी के टॉप 5 छठ गीत, अपनी प्ले लिस्ट में करें शामिल


Topics:

---विज्ञापन---