TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Chhaava OTT Release: कब और कहां रिलीज होगी ‘छावा’? थिएटर के बाद ओटीटी पर मचाएगी धमाल!

Chhaava OTT Release: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म 'छावा' ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। जानें इसे कब और कहां देख सकते हैं?

Chhaava OTT Release File Photo
Chhaava OTT Release: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई करते हुए ब्लॉकबस्टर साबित होने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने को तैयार है। जाहिर है कि 'छावा' को रिलीज हुए करीब डेढ़ महीना बीत चुका है। ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक विक्की कौशल स्टारर ये फिल्म 11 अप्रैल को डिजिटल स्पेस पर कब्जा करने जा रही है।

किस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम?

विक्की कौशल की ऐतिहासिक महाकाव्य 'छावा' को रिलीज से पहले काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। ये इस साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई। रिपोर्ट के मुताबिक 11 अप्रैल को 'छावा' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे सकती है। हालांकि मेकर्स की तरफ से 'छावा' की ओटीटी स्ट्रीमिंग पर आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। यह भी पढ़ें: चुड़ैल जैसी है उसकी हंसी..’ श्रद्धा कपूर के लिए किसने कही ये बात? भड़के एक्ट्रेस के फैंस

'छावा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

करीब डेढ़ महीने पहले 14 फरवरी को जब फिल्म 'छावा' सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर इस साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इसने सबसे ज्यादा कमाई की थी। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक विक्की कौशल की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके बाद से फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 'स्त्री 2', 'पठान' और 'केजीएफ 2' समेत कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। 'छावा' का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 597 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है।

फिल्म 'छावा' के बारे में

गौरतलब है कि फिल्म 'छावा' में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। वहीं रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी येसूबाई भोसले का किरदार निभाया है। फिल्म में अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में नजर आए हैं। 'छावा' को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है, जबकि दिनेश विजान ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है।


Topics:

---विज्ञापन---