Chhaava Advance Booking Report: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म 'छावा' की रिलीज में सिर्फ एक दिन बाकी रह गया है। ये फिल्म 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज देखने को मिल रहा है। इसी का असर है कि 'छावा' एडवांस बुकिंग में धमाल मचाती जा रही है। रिलीज से पहले ही विक्की कौशल की फिल्म ने करोड़ों रुपये की मोटी कमाई कर डाली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म 2025 की अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग होने वाली है। एक नजर अब तक की कमाई पर...
छावा रिलीज से पहले मालामाल
जाहिर है कि लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'छावा' इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। विक्की कौशल स्टारर यह फिल्म ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये फिल्म एडवांस बुकिंग में पहले ही 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'छावा' ने अभी तक इंडिया में 3 लाख 11 हजार 772 से ज्यादा टिकट बेच डाले हैं।
विक्की कौशल की 'छावा' 2डी, आईमैक्स 2डी, 4डीएक्स और आईसीई फॉर्मेट में रिलीज हो रही है। एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा टिकट (299601) हिंदी 2डी में बिके हैं। रिलीज से पहले ही 'छावा' ने इंडिया में 8.67 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। वहीं ब्लॉक सीटों के साथ फिल्म की कमाई 10.84 करोड़ रुपये के पार हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: Sony Liv पर मौजूद ये वेब सीरीज कर देगी दिमाग के पेच ढीले, IMDb पर मिली है जबरदस्त रेटिंग
अपनी फिल्म का तोड़ेंगे रिकॉर्ड
एडवांस बुकिंग में 'छावा' जिस तरह से ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि विक्की कौशल अपनी फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ को कमाई में पीछे छोड़ सकते हैं। इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इसके अलावा उनकी फिल्म 'बैड न्यूज' ने 8.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि 'छावा' ओपनिंग डे पर कितने करोड़ रुपये से खाता खोलेगी।
क्या है छावा की कहानी?
फिल्म 'छावा' की कहानी छत्रपति संभाजी महाराज की है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे थे। फिल्म में संभाजी का किरदार विक्की कौशल ने निभाया है। वहीं रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी येसूबाई का किरदार निभाया है। फिल्म में अक्षय खन्ना भी हैं, जो औरंगजेब के किरदार में नजर आएंगे।