चाहत पांडे की मां ने लगाए संगीन आरोप
सबसे पहले बिग बॉस के घर में चाहत पांडे की मां की एंट्री हुई। इस दौरान चाहत पांडे की मां ने अविनाश मिश्रा को आड़े हाथों लिया। चाहत पांडे की मां ने सबसे पहले अविनाश मिश्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने चाहत के बारे में गलत बातें कही हैं। घर में कदम रखते ही चाहत की मां ने अविनाश को कड़ी चेतावनी दी और उसे जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा, 'हमारा पूरा परिवार दो दिन तक रोता रहा, आपने चाहत के चरित्र पर सवाल उठाए, जो हमें बिल्कुल भी मंजूर नहीं है।' इसके अलावा चाहत की मां ने तो अविनाश को बड़ी अदालत की धमकी भी दे डाली।विवियन की पत्नी ने साधा निशाना
कशिश की मां ने भी लिया आड़े हाथों
कशिश कपूर की मां ने भी बिग बॉस के घर में अविनाश मिश्रा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने अविनाश से कहा आपने जानबूझकर फ्लर्ट वाली बात का मुद्दा बनाकर उस पर लाइमलाइट ली है। वीकेंड का वार पर आप एकदम बेचारा बन गए और सारी सिंपेथी आपने ले ली। हालांकि इस दौरान अविनाश ने भी कशिश कपूर की मां के सामने अपनी बात रखी।