Celebrity Break Ups In 2025: साल 2025 अपने अंतिम पड़ाव में है. ये साल कई लोगों के लिए अच्छा तो किसी के लिए ठीक-ठाक रहा. वहीं, किसी के घर बच्चे की किलकारी गूंजी तो किसी के घर शहनाई भी बजी. इसके साथ ही कई ऐसे सेलेब्स भी रहे, जिनकी जिंदगी में प्यार ने दस्तक दी. लेकिन आज आपको हम उन सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं, जिनका प्यार अधूरा रह गया. किसी का घर बसते-बसते रह गया तो किसी का बसा-बसाया घर टूट गया. चलिए बताते हैं उन कपल्स के बारे में.
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की जोड़ी इस साल 2025 की चर्चित जोड़ियों में से एक रही है. दोनों ने 2020 में लॉकडाउन के दौरान शादी की थी और महज 4 साल बाद ही इनके रिश्ते में दरार की खबरें आने लगी थीं. जहां दिसंबर 2020 में दोनों ने गुड़गांव में धूमधाम से शादी की थी वहीं, फरवरी 2025 में बहुत ही शोर-शराबे के साथ दोनों ने अपना रिश्ता भी खत्म कर लिया था. इनके तलाक पर काफी सवाल भी उठे थे. दोनों ने एक-दूसरे पर खूब आरोप भी लगाए थे.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: TMMTMTTM: 6 साल बाद कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे की वापसी, जानिए ‘तू मेरी मैं तेरा…’ की दिलचस्प बातें
---विज्ञापन---
पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना
पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना इस साल 2025 में नवंबर महीने में शादी करने वाले थे. पलाश ने स्मृति को ग्राउंड में सबके सामने प्रपोज किया था, जिसके बाद दोनों अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में थे. फिर अचानक से शादी से एक दिन पहले ही खबर आती है कि स्मृति के पिता का तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसकी वजह से शादी को पोस्टपोन कर दिया गया. हालांकि, इस बीच पलाश पर चीटिंग के आरोप लगे. फिर बीच में खबरें आईं कि दोनों जल्द ही शादी कर लेंगे. ऐसे में फिर दिसंबर में दोनों ने अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट के साथ पुष्टि की कि इनका रिश्ता खत्म हो गया.
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा
2025 में सबसे ज्यादा हैरान करने वाला ब्रेकअप तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का रहा. दोनों दो सालों से रिलेशनशिप में थे. अक्सर उन्हें इवेंट और पार्टीज में साथ में देखा जाता रहता था. लेकिन, अंत में 2025 में उनका रिश्ता खत्म हो गया. बताया जाता है कि दोनों ने इस साल की शुरुआत में ही अलग होने का फैसला किया था. फैंस के लिए ये बड़ा शॉक था. दोनों अक्सर खुलेआम एक-दूसरे को सपोर्ट करते दिखते थे. ब्रेकअप को लेकर विजय वर्मा ने बताया था कि पब्लिक रिलेशनशिप ने उनके रिश्ते पर असर डाला है.
यह भी पढ़ें: 7.6 IMDB रेटिंग वाली फिल्म, जो हंसते-रुलाते जिंदगी की हकीकत से कराती है रूबरू; Z5 पर मौजूद
शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन
शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन की जोड़ी भी दर्शकों और फैंस की पसंदीदा जोड़ियों में से एक रही है. इनकी केमिस्ट्री को हर कोई काफी पसंद करता था. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी कभी रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया लेकिन सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को सपोर्ट करता देख लोग उनके रिश्ते को कंफर्म मानते थे. वहीं, केमिस्ट्री भी दिख ही जाती थी, लेकिन बीते महीनों ही जून 2025 में कुशाल ने माना कि वह महीनों से अलग हैं. उनका यूं अलग हो जाना फैंस को काफी खला था.
प्रियंका चाहर और अंकित गुप्ता
प्रियंका चाहर और अंकित गुप्ता की जोड़ी भी फैंस की पसंदीदा जोड़ियों में से एक रही है. लोग दोनों को साथ में देखना और उनकी केमिस्ट्री को एंन्जॉय करते थे. ये जोड़ी 'उड़ारियां' के सेट पर बनी थी, जिसके बाद दोनों को 'बिग बॉस 16' में साथ में देखा गया था, जहां पर इनकी गहरी दोस्ती हो गई थी. लेकिन इसी साल मार्च महीने में इनका ब्रेकअप हो गया था.
यह भी पढ़ें: रेखा के देवर बनकर किया डेब्यू, फिर 100 करोड़ी फिल्मों की लगाई लाइन; पहचाना कौन है ये सुपरस्टार?
टॉम क्रूज और एना डी अरमास
इसके साथ ही इस लिस्ट में एक हॉलीवुड कपल भी शामिल है, जिसने अपने रास्ते अलग कर लिए. टॉम क्रूज और एना डी अरमास को मुंबई में कुछ महीनों तक पावर कपल के तौर पर देखा जाता रहा. लेकिन, इसी साल अक्टूबर महीने में दोनों ने अलग होने का फैसला किया.