---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Celebrity Masterchef में हुआ ‘करिश्मा’, बॉटम की जोड़ी ने गाढ़े झंडे, बना डाली टॉप की डिश!

Celebrity Masterchef: सोनी टीवी के शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में बीते एपिसोड एक ऐसा करिश्मा देखने को मिला, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Feb 20, 2025 10:24
Celebrity Masterchef
Celebrity Masterchef

Celebrity Masterchef: सोनी टीवी के शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में इन दिनों सेलेब्स के स्टारडम का पूरी तरह से तेल निकल रहा है। शो में सेलेब्स एक से बढ़कर एक डिश बनाकर जजिज को इंप्रेस कर रहे हैं। हाल ही के एपिसोड में कंटेस्टेंट्स ने जोड़ियों में टास्क परफॉर्म किया और इसी दौरान शो में ऐसा करिश्मा देखने को मिला जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

निक्की-अर्चना की बनी जोड़ी 

निक्की और अर्चना की जोड़ी टास्क में इस तरह से बन गई कि दोनों ने ही एक टास्क पहले सबसे खराब परफॉर्म किया था और बॉटम में रहे थे। बस इसी के चलते दोनों की जोड़ी अपने आप ही बन गई। इसी की वजह से दोनों बहुत नाखुश भी दिखे। टास्क के दौरान भी दोनों के बीच जमकर घमासान हुआ और दोनों ने एक दूसरे पर खूब आरोप लगाए। टास्क के दौरान जहां हर जोड़ी के बीच आपसी तालमेल होना चाहिए था, वहीं अर्चना और निक्की के बीच बिल्कुल भी तालमेल नहीं था।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

टास्क में क्या करना था? 

अर्चना गौतम और निक्की तंबोली और बाकी की जोड़ियों को आपसी बातचीत के बात एक डिश तैयार करनी थी लेकिन सभी को ही एक जैसी डिश तैयार करनी थी। निक्की ने अलग स्टेशन पर वही सेम डिश बनाई और अर्चना ने भी वही डिश अपने प्लेटफॉर्म पर बनाई। दोनों के बीच टास्क के दौरान काफी झगड़ा हुआ। निक्की का आरोप था कि अर्चना उनकी एक भी बात नहीं सुन रही, वहीं अर्चना का कहना था कि निक्की अपनी-अपनी ही चलाई जा रही हैं। इसी को देखते हुए सभी को लग रहा था कि ये जोड़ी तो बिल्कुल भी अच्छा परफॉर्म नहीं करेगी लेकिन नतीजा चौंका देने वाला था।

टास्क में निक्की-अर्चना की टीम जीती 

इस टास्क का जब नतीजा आया तो निक्की तंबोली और अर्चना गौतम ने एक दूसरे से काफी मिलती-जुलती हुई डिश तैयार की। दोनों ने टास्क में झगड़े तो बहुत किए लेकिन अच्छी डिश भी तैयार कर ली जिसकी वजह से दोनों ने टास्क को जीत लिया। इस टास्क के रिजल्ट के बाद हर कोई हैरान रह गया। अब दोनों की जोड़ी आगे आने वाले ब्लैक एप्रेन चैलेंज में ही सेफ हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: Ekta Kapoor के Naagin 7 में Priyanka Chahar Choudhary हैं या नहीं? एक्ट्रेस ने खुद बता दिया

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 20, 2025 10:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें