सोनी लिव का कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' अपने सेमी फिनाले में पहुंच चुका है। उषा नाडकर्णी के एलिमिनेशन के बाद गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, राजीव अदातिया, फैसल शेख, निक्की तंबोली और अर्चना सिंह फिनाले में अपनी जगह पक्की करने के लिए आपस में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इस हफ्ते के पहले दिन सेलिब्रिटी कुक्स के बीच में चैलेंज हुआ। जब डिश को टेस्ट करने की बात आई तो शो की जज फराह खान ने तेजस्वी प्रकाश से माफी मांगी। ऐसा क्यों आइए जानते हैं..?
क्या था इस हफ्ते का पहला चैलेंज?
'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के सेमी फिनाले वीक में पहला चैलेंज सेलिब्रिटी कुक्स को दिया गया जिसमें सभी सेलिब्रिटी कुक्स को अलग-अलग इंग्रीडिएंट्स दिए गए थे। इस दौरान उन्हें अपनी डिश बनाने के लिए एक-दूसरे से इंग्रीडिएंट्स की अदला-बदली करनी थी। इसमें उन्हें अपने पास से एक इंग्रीडिएंट देना था, जबकि बदले में अपनी जरूरत का सामान लेने के लिए उन्हें मनाना था। इस दौरान तेजस्वी प्रकाश के पास फिश आई थी।
यह भी पढ़ें: ‘पुष्पा 2’ की सफलता के बाद अल्लू अर्जुन बदलेंगे अपना नाम? अंक ज्योतिष से क्या मिली सलाह
फराह खान ने मांगी माफी
जब तेजस्वी प्रकाश ने अपनी डिश को बनाने के बाद जज के सामने परोसा तो जज फराह खान को उनकी डिश बेहद पसंद आई। वहीं शेफ विकास खन्ना और शेफ रणवीर बरार ने भी तेजस्वी की डिश को पसंद किया। इस दौरान फराह खान ने तेजस्वी से माफी मांगी। उनका कहना था कि उन्होंने पिछली बार तेजस्वी को सबसे ज्यादा डांटा था। इस बार तेजस्वी ने अच्छी डिश बनाकर उन्हें गलत साबित किया है। इसके बाद फराह ने तेजस्वी के एक हाथ को चूमा।
तेजस्वी की पिछली डिश थी खराब
बता दें कि सेमी फिनाले वीक से पहले तेजस्वी प्रकाश ने जो डिश बनाई थी, वह बिल्कुल अच्छी नहीं बनी थी। उन्होंने शेफ रणवीर बरार का चैलेंज एक्सेप्ट किया था। इस दौरान जब तीनों जज ने तेजस्वी की डिश को चखा तो उन्हें वो डिश बिल्कुल पसंद नहीं आई थी। फराह ने यह तक कह दिया था कि तेजस्वी सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को हल्के में ले रही हैं। उन्हें शेफ रणवीर बरार का स्पेशल चाकू मिला है, इसके बाद से वह ओवर कॉन्फिडेंस का शिकार बन गई हैं।