TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

मशहूर एक्टर Carl Weathers ने छोड़ी दुनिया, परिवार ने की निधन की पुष्टि

Carl Weathers Passes Away: फिल्म इंडस्ट्री को माने किसी की नजर-सी लग गई है। आज फिर से एक दुखद खबर ने इंडस्ट्री को बड़ा झटका दिया है।

Carl Weathers का निधन। फोटो आभार- गूगल
Carl Weathers Passes Away: फिल्म इंडस्ट्री से फिर एक दुखद खबर सामने आई है। अमेरिका के मशहूर अभिनेता कार्ल वेदर्स का निधन हो गया है। कार्ल वेदर्स 76 साल के थे और बीते दिन यानी 2 फरवरी को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। 'रॉकी' फ्रेंचाइजी में बॉक्सर अपोलो क्रीड का रोल अदा करने वाले कार्ल वेदर्स के निधन से फैंस सदमे में है। साथ ही एक्टर के निधन से इंडस्ट्री को भी बड़ी क्षति हुई है। सभी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- Poonam Pandey: कैंसर के बाद अब ड्रग्स, झूठी मौत के लिए और कितनी वजह? यूजर्स ने किए सवाल

छोटे पर्दे पर भी कार्ल ने किया कमाल

हमेशा अपने अभिनय से लोगों के दिलों में उतरने वाले कार्ल वेदर्स के परिवर ने उनके निधन की पुष्टि की है। इस पर बात करते हुए कार्ल की फैमिली ने कहा कि साल 1987 में फिल्म 'प्रीडेटर' में अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर के साथ काम करने वाले वेदर्स अब हमारे बीच नहीं रहे। हाल ही में कार्ल को छोटे पर्दे पर देखा गया था।

बहुत ही सिंपल इंसान थे कार्ल- परिवार

डेडलाइन के अनुसार कार्ल के परिवार ने कहा कि इस खबर की जानकारी साझा करते हुए हमे बहुत दुख हो रहा है। वेदर्स एक बहुत ही सिंपल इंसान थे और उन्होंने हमेशा ही अपने काम पर ज्यादा ध्यान दिया। टीवी, फिल्म, खेल और कला में शानदार योगदान देने वाले कार्ल को हमेशा याद किया जाएगा।

बेहद शानदार रहा कार्ल का करियर

बता दें कि कार्ल के परिवार ने उनकी मौत की वजह नहीं बताई है। हालांकि फैमिली ने बस इतना कहा है कि सोते हुए नींद में शांति से उनका निधन हो गया। वहीं, अगर कार्ल के करियर की बात करें तो उन्होंने हमेशा ही शानदार काम किया है। फिर चाहे वो टीवी हो या फिर फिल्म। फिल्मों और टीवी में उन्होंने 75 से भी ज्यादा शो किए हैं, जिसकी शुरुआत उन्होंने साल 1970 में की थी। हालांकि अब कार्ल हमारे बीच नहीं रहे और इससे फैंस और इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है।


Topics:

---विज्ञापन---