बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 को लेकर पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई थीं। अब एक्ट्रेस ने वहां पहुंचकर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जैसा की उम्मीद की जा रही थी कि एक्ट्रेस अपने लुक से इंप्रेस कर देंगी वैसा कुछ होते हुए फिलहाल नहीं दिखा है। जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम से कान्स के स्पेशल सेगमेंट की कुछ झलकियां दिखाई हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का लुक बेहद सिंपल नजर आ रहा है। यही नहीं कान्स की चकाचौंध में विदेशी हसीनाओं के बीच जैकलीन की व्हाइट ड्रेस की चमक थोड़ी फीकी नजर आ रही है।
सिंपल पैंट सूट में दिखीं जैकलीन
अपने ग्लैमरस लुक से हमेशा छा जाने वालीं जैकलीन फर्नांडिस ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए अपने लुक में कुछ खास एक्सपेरिमेंट नहीं किया है। रेड कार्पेट पर फर्स्ट अपीयरेंस के लिए उन्होंने गाउन का चक्कर छोड़ बॉस लेडी लुक चुना। तस्वीरों में जैकलीन व्हाइट पैंट सूट पहने हुए नजर आ रही हैं।
इस ड्रेस के साथ उन्होंने सितारों से झिलमिलाता कॉरसेट वियर पहना है। वैसे तो एक्ट्रेस अपने अटायर से इस साल के कान्स न्यू ड्रेस कोड रूल को पूरी तरह से फॉलो कर रही हैं लेकिन उनका ये बॉस लेडी लुक वहां मौजूद अन्य लेडीज पर खास इम्पैक्ट नहीं छोड़ सका।
यह भी पढ़ें: Cannes 2025 में Nitanshi Goel का डेब्यू, हेयर स्टाइल पर टिकी सबकी नजरें
पब्लिक इवेंट जैसा दिखा लुक
जैकलीन फर्नांडिस के लुक को बारीकी से देखा जाए तो उन्होंने सिंपल व्हाइट शर्ट पहनी हुई है। फुल स्लीव्स शर्ट के बटन को उन्होंने ओपन रखा है। इस शर्ट को क्लासी लुक देने के लिए उन्होंने व्हाइट ट्राउजर पहना हुआ है। कहना गलत नहीं होगा लेकिन एक्ट्रेस का ये लुक कान्स के हिसाब से कम और किसी पब्लिक इवेंट के लिए ज्यादा बेहतर लग रहा है।
इस लुक के साथ जैकलीन ने अपने बालों को ओपन रखा हुआ है। ड्रेस के साथ मैचिंग ईयर पिन पहने हुए हैं। वहीं हाई लुक के लिए सिल्वर हील्स कैरी किए हैं। खैर ये बात भी सच है कि जैकलीन अपनी खूबसूरती से हसीनाओं को कड़ी टक्कर देती हैं। वह हर ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं।