Brahmastra Twitter Reactions: साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) आज आखिरकार रिलीज हो गई। करीब 5 साल के लंबे इंतजार के बाद अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म आज थियटर्स में लग चुकी है। जहां रिलीज से पहले फिल्म के बॉयकॉट की मांग उठ रही थी वहीं अब फैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्विटर' पर फिल्म को लेकर अपने रिव्यूज साझा किए हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर:
अभीपढ़ें– Rakhi Sawant: आदिल को नहीं पसंद गर्लफ्रेंड की ये बात, राखी ने कहा- ‘इस्लाम नहीं देता इसकी इजाजत’
ऐसा रहा फिल्म का हाल
गौरतलब है कि यह फिल्म काफी समय से लाइम लाइट में छाई थी। ऐसे में फैंस को रणबीर आलिया की जोड़ी (Ranbir Alia) से बेहद उम्मीदें हैं। फिल्म को देखने के बाद मिले-जुले रिएक्शन सामने आए हैं। जहां कुछ फैंस ने इस फिल्म को ब्लॉक ब्लस्टर बताया है तो दूसरी तरफ कुछ यूजर्स ने फिल्म को लेकर स्टार कास्ट को जमकर ट्रोल किया है।
सुपरहिट है फिल्म!
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए फिल्म की जमकर तारीफ की है। तो किसी ने रणबीर आलिया की एक्टिंग को फिल्म का बेस्ट पार्ट बताया है। आपको बता दें कि फिल्म में रणबीर कपूर, पत्नी आलिया के साथ पहली बार फिल्मी पर्दे पर नजर आ रहे हैं। फैंस को इनकी जोड़ी बेहद पसंद आ रही है। अपनी रोमांटिक केमेस्ट्री से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे।
ब्रह्मास्त्र फिल्म की बात करें तो यह फिल्म करीब 400 करोड़ के बजट में बनी हैं। इस फिल्म में रणबीर-आलिया के साथ अमिताभ बच्चन, साउथ सुपरस्टार नागार्जुन भी दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में कैमियो में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भी नजर आ रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म जलवा दिखा पाती है या नहीं।
अभीपढ़ें– मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें