आपको बता दें 'एफ 1' एक आगामी अमेरिकी स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे जोसेफ कोसिंस्की ने डायरेक्ट किया है और इसकी पटकथा एहरेन क्रुगर ने लिखी है। ये फिल्म मोटरस्पोर्ट्स की दुनिया पर बेस्ड है और इसे इसके शासी निकाय एफआईए के सहयोग से बनाया गया है। फिल्म में ब्रैड पिट, डैमसन इदरीस, केरी कॉन्डन, टोबियास मेन्जीस, लुईस हैमिल्टन, जेवियर बार्डेम और सारा नाइल्स जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें:
बेस्ट फ्रेंड ने एक्स बॉयफ्रेंड संग किया रोका तो Tara Sutaria ने साधा निशाना, दे डाली कर्मा की दुहाई