TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

War 2 या Coolie, दूसरे दिन की कमाई में कौन है आगे? जानें दोनों मूवीज का अब तक का कलेक्शन

War 2 Vs Coolie Box Office Report: ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' और रजनीकांत की 'कुली' सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। इन मूवीज में दो दिनों में कौन सी मूवी आगे निकली है और कौन सी पीछे रह गई है, इस बारे में अच्छे से जानते हैं।

Photo Credit- Instagram

War 2 Vs Coolie Box Office Report: ऋतिक रोशन और रजनीकांत की मूवीज सिनेमाघरों में एक-साथ रिलीज हुई हैं। सिनेमाघरों में दोनों ही मूवीज छाई हुई हैं। सोशल मीडिया पर भी इन मूवीज की काफी तारीफ की जा रही है। ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी पहली बार स्क्रीन पर एक्शन करती नजर आ रही हैं। वहीं रजनीकांत की मूवी में आमिर खान का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। चलिए आपको भी बताते हैं इन मूवीज में कमाई के मामले में कौन-सी मूवी आगे है?

यह भी पढ़ें: War 2 ने दूसरे दिन किन-किन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड? Saiyaara को भी चटाई धूल

---विज्ञापन---

'कुली' ने कितनी की कमाई?

Sacnilk की रिपोर्ट के अुनसार रजनीकांत की एक्शन-थ्रिलर 'कुली' मूवी ने दूसरे दिन 53.50 करोड़ की कमाई की है। इसकी तमिल ऑयूपेंसी 80.70% रही। वहीं सुबह के शोज 63.86%, दोपहर के शो 86.25%, शाम के शो 86.37% और रात के शो 86.33% रहे। मूवी ने अभी तक 118.50 करोड़ की कमाई की है।

---विज्ञापन---

क्या 'वॉर 2' 'कुली' को दे पाई टक्कर?

वहीं दूसरी ओर ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की मूवी ने दूसरे दिन 56.50 करोड़ की कमाई की है। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 51.52% रही। सुबह के शो 27.16%, दोपहर के शो 58.71%, शाम के शो 63.86% और रात के शो 56.36% रहे। मूवी ने अभी तक 108 करोड़ की कमाई की है। वहीं इन आंकड़ों के हिसाब से ऋतिक रोशन की ये एक्शन मूवी अभी रजनीकांत की मूवी से पीछे है। हालांकि दूसरे दिन 'वॉर 2' ने 'कुली' से ज्यादा की कमाई की है।

'कुली' को मिल रहा प्यार

'वॉर 2' और 'कुली' दोनों मूवीज इस साल की बड़ी फिल्मों में शामिल हो गई हैं। वहीं कमाई के मामले में इन दोनों मूवीज ने कई बड़ी-बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि सोशल मीडिया पर भी रजनीकांत की 'कुली' को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। फैंस रजनीकांत के एक्शन स्टाइल को काफी लंबे समय से मिस कर रहे थे, जो अब इस मूवी में वापस ऑडियंस को देखने को मिला है। मूवी में आमिर खान के कैमियो ने भी तहलका मचाया हुआ है।

यह भी पढ़ें: Coolie Day 2 Box Office Collection: रजनीकांत की फिल्म ने दूसरे दिन की कितनी कमाई?


Topics:

---विज्ञापन---