Box Office Report: तीन हफ्ते पहले यानी गुरुवार 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में साउथ सुपरस्टार विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म ‘लियो’ (Leo) रिलीज हुई थी, जिसने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। इसके एक हफ्ते बाद शुक्रवार यानी 27 अक्टूबर को बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म ’12वीं फेल’ (12th Fail) रिलीज हुई, जो कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘तेजस’ के साथ रिलीज हुई थी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर तेजस का पत्ता साफ हो चुका है, जिसके बाद अब तीन फिल्मों के बीच कमाई की जंग जारी है। इनमें ‘लियो’, ‘12वीं फेल’ और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की हालिया रिलीज ‘UT 69’ है, जिसमें से इस फिल्म का भी बॉक्स ऑफिस कुछ खास कमाल नहीं दिख पा रहा। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के दो दिनों के अंदर महज 30 लाख की कमाई की, जो इस फिल्म के बजट का भी आधा नहीं है। फिल्म का बजट 80 करोड़ का बताया जाता है। ऐसे में अब ‘लियो’ और ‘12वीं फेल’ के बीच जंग जारी है।
Leo Box Office Collection Day 18
अब सबसे पहले बात साउथ सुपरस्टार विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म ‘लियो’ (Leo) की करते हैं, जिसको बॉक्स ऑफिस पर तीन हफ्ते यानी 18 दिन हो चुके हैं। 64.8 करोड़ से अपनी शानदार ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे हफ्ते में ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था, जिसके बाद अब फिल्म ने 18वें दिन 4.50 करोड़ की कमाई कर ली है, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 328.50 और वर्ल्डवाइड 557.80 करोड़ हो गई है। यह भी पढ़ें: Tiger 3 Advance Booking: रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर ‘टाइगर-3’ का क्रेज, 1600 रुपये तक में बिक रहे टिकट
12th Fail Box Office Collection Day 10
अब बात करते हैं बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म ‘12वीं फेल’ (12th Fail) की। इस फिल्म को भी बॉक्स ऑफिस पर 10 दिन हो चुके हैं। रिलीज के पहले पूरे हफ्ते और दूसरे हफ्ते की शुरुआत के दो दिनों तक कमाई के मामले में फिल्म की रफ्तार काफी कम रही, लेकिन पिछले दो दिनों से फिल्म अच्छी कमाई के साथ आगे बढ़ रही है। ऐसे में फिल्म ने अपनी रिलीज के 10वें दिन 3.50 की कमाई की, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 21.72 करोड़ की रही। (Box Office Report)