TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Box Office Report: ‘लियो’ को जबरदस्त टक्कर दे रही ’12वीं फेल’, ऐसी रही दोनों की कमाई

Box Office Report: इस समय बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों के बीच क्लैश चल रहा है, जिसमें दो हफ्ते पहले रिलीज हुई 'लियो' (Leo) और हफ्ते भर पहले रिलीज हुई '12वी फेल' (12th Fail) शामिल है। चलिए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म का कितना पलड़ा भारी है।

Box Office Report (Photo Credit - Social Media)

Box Office Report: इस समय बॉक्स ऑफिस दो बड़ी फिल्मों से लदा हुआ है। दोनों फिल्मों के बीच कमाई की जंग जारी है, जिसमें फिलहाल के लिए साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म 'लियो' (Leo) और बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म '12वीं फेल' (12th Fail) शामिल है। फिलहाल दोनों फिल्मों के बीच में 'लियो' कमाई के मामले में आगे चल रहा है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 16 दिन यानी दो हफ्ते हो चुके हैं। फिल्म को इन दो हफ्तों में दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ऐसे में अगर इनकी कमाई के बारे में बात की जाए तो, फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं कुछ नई फिल्में भी रिलीज हुई हैं, जिनके कलेक्शन के बारे में आपको बताते हैं।

  यह भी पढ़ें: Tabu Birthday: नशे में धुत मशहूर एक्टर ने लिहाज बेच Tabu संग की शर्मनाक हरकत, फिर ऐसी बची उस रात एक्ट्रेस की इज्जत   यूटी 69 शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की फिल्म यूटी 69 बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह राज कुंद्रा की पहली फिल्म है, जो कि उनकी जेल जर्नी और असल कहानी पर आधारित है। इस फिल्म ने पहले दिन महज 10 लाख की कमाई की है। लियो ‘लियो’ ने सिनेमाघरों में रिलीज के पहले दिन से खूब धमाल मचाया है। यह तमिल एक्शन-थ्रिलर भारतीय और कॉलीवुड बॉक्स ऑफिस दोनों पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन चुकी है, हालांकि 30 अक्टूबर यानी रिलीज के 12वें दिन से ‘लियो’ के कलेक्शन में भारी गिरावट देखी जा रही है। वहीं फिल्म ने 16वें दिं 2.20 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस फिल्म की कुल कमाई 319.80 करोड़ हो गई है। 12वीं फेल '12वीं फेल' कंगना रनौत की 'तेजस' के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई थी। लगभग 25.30 करोड़ के बजट में बनी फिल्मबॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' अनुराग पाठक की किताब ट्वेल्थ फेल पर बेस्ड है। इस फिल्म ने आठवें दिन 1.70 करोड़ का कारोबार किया है। वहीं कुल कलेक्शन 14.74 करोड़ हो गया है।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---