TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Hari Hara Veera Mallu को तीसरे दिन भी तगड़ा झटका, Saiyaara ने फिर किया मोटा कलेक्शन

इन दिनों टिकट खिड़की पर फिल्म 'सैयारा' और 'हरि हर वीरा मल्लु' मौजूद हैं। दोनों ही फिल्मे कमाई के मामले में हाथ-पैर मार रही है। 'सैयारा' इस रेस में आगे है। आइए जानते हैं इन दोनों फिल्मों की कमाई...

Hari Hara Veera Mallu और Saiyaara का कलेक्शन। image credit- social media
Box Office Report Hari Hara Veera Mallu, Saiyaara: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का आना-जाना लगा रहता है। कुछ फिल्में टिकट खिड़की पर आते ही हिट हो जाती हैं, तो कुछ फुस्स हो जाती हैं। हालांकि, कुछ ऐसी भी फिल्में होती हैं, जो धीरे-धीरे कमाई करती हैं। इन दिनों टिकट खिड़की पर फिल्म 'सैयारा' और 'हरि हर वीरा मल्लु' मौजूद हैं। आइए जानते हैं इन दोनों फिल्मों की कमाई...

फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लु’

Sacnilk.com की मानें तो, पवन कल्याण की फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लु’ ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन 9.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं, अगर फिल्म 'सैयारा' की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 9वें दिन 26.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि, अभी ये दोनों फिल्मों के शुरुआती और अनुमानित आंकड़े हैं और इनमें बदलाव भी हो सकता है।

टोटल कलेक्शन

इसी के साथ अगर इन दोनों फिल्मों की टोटल कमाई की बात करें तो फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लु’ ने तीन दिन में 64.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। वहीं, फिल्म 'सैयार' ने 9 दिन में 216.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इसके अलावा अगर फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लु’ के बीते दो दिन के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 34.75 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं, दूसरे दिन फिल्म के खाते में 8 करोड़ रुपये आए हैं।

फिल्म 'सैयारा'

इसके अलावा अगर फिल्म 'सैयारा' के बीत आठ दिन के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 21.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म ने दूसरे दिन 26 करोड़ कमाए हैं। तीसरे दिन फिल्म ने 35.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। चौथे दिन फिल्म के खाते में 24 करोड़ रुपये आए हैं। पांचवें दिन इस फिल्म ने 25 करोड़ की कमाई की है।

फिल्म 'सैयारा' की कमाई

इसके अलावा फिल्म ने अपनी रिलीज के छठवें दिन 21.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म की रिलीज के सातवें दिन इसने 19 करोड़ रुपये कमाए हैं और फिल्म ने अपनी रिलीज के 8वें दिन 18 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। 9वें दिन फिल्म की कमाई में फिर से उछाल देखने को मिला है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म दूसरे संडे को भी मोटी कमाई कर सकती है। यह भी पढ़ें- Tanushree Dutta का फिर फूटा गुस्सा, तिलमिलाई एक्ट्रेस बोलीं- ‘मुझे अकेला छोड़ दो वरना…’


Topics:

---विज्ञापन---