बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करने वाली 10 फिल्में, सबसे आगे Shahrukh Khan तो आखिर में Salman
Box office All Time Grossers
Top 10 Movies on Box Office: साल 2023 हिंदी सिनेमा के लिए कमबैक वाला साल रहा है। इस साल बॉलीवुड की कई फिल्मों ने बीते 2-3 सालों के मुकाबले अच्छा परफॉर्म किया है। साल 2023 की धमाकेदार शुरुआत ही शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की पठान के साथ हुई थी और इसके बाद कई अन्य फिल्मों ने बढ़िया कमाई की है।
वहीं करीब एक महीने पहले रिलीज हुई जवान ने तो सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। इसके अलावा सनी देओल की गदर 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचाया। इन सब फिल्मों की मोटी कमाई के बाद आखिर कौन-सी वो 10 फिल्में हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक सबसे अधिक कमाई की है। आइए जानते हैं...
यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant ने Nushrat Bharucha को बताया ‘तोप’, बोलीं- मुझे लगता है कि…
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई वाली 10 फिल्में
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नजर डाले तो इस पर साल 2023 का जादू साफ देखने को मिलता है। टॉप 10 की टॉप 3 फिल्में साल 2023 की हैं। सिर्फ यही नहीं बल्कि टॉप 2 फिल्में जवान और पठान, शाहरुख खान की हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक इन 10 फिल्मों ने की है कमाई....
- जवान: 626.37 करोड़ रुपये
- पठान: 543.05 करोड़ रुपये
- गदर 2: 525.45 करोड़ रुपये
- बाहुबली 2: 510.99 करोड़ रुपये
- केजीएफ 2: 434.70 करोड़ रुपये
- दंगल: 387.38 करोड़ रुपये
- संजू: 342.53 करोड़ रुपये
- पीके: 340.8 करोड़ रुपये
- टाइगर जिंदा है: 339.16 करोड़ रुपये
- बजरंगी भाईजान: 320.34 करोड़ रुपये
आने वाली कुछ फिल्में बना सकती हैं रिकॉर्ड...
जैसे साल 2023 में सबसे अधिक कमाई वाली फिल्मों की लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है, वैसे ही 2023 के आखिर या फिर 2024 में भी ये लिस्ट काफी बदल सकती है। आने वाले वक्त में लियो, सालार, टाइगर 3, डंकी, फाइटर, कल्कि 2898 एडी, पुष्पा 2 और सिंघम 3 जैसी फिल्मों से ट्रेड एनालिस्ट्स को काफी उम्मीदे हैं। हालांकि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करेंगी ये तो आने वाले वक्त में ही पता लग पाएगा। लेकिन दर्शकों के बीच इन फिल्मों के लिए एक्साइटमेंट तो काफी है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.