Bollywood Movies Released in 2026: बॉलीवुड के लिए साल 2026 की शुरुआत एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाली है. साल के शुरुआती महीने में ही 1 या 2 नहीं बल्कि 5 फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं. इससे तय है कि आने वाले साल की शुरुआत शानदार ही होने वाली है. सनी देओल की 'बॉर्डर 2' का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसके बाद से फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है. ये फिल्म भी अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. चलिए जानते हैं 'बॉर्डर 2' के साथ-साथ लिस्ट में और कौन-कौन सी फिल्में थिएटर में रिलीज होगी?
बॉर्डर 2
सनी देओल स्टारर ये एक्शन फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में सनी देओल के साथ-साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, सोनम बाजवा, मोना सिंह, मेधा राणा और आन्या सिंह लीड रोल में नजर आने वाले हैं. 'बॉर्डर 2' साल 1997 में आई एक्शन वॉर फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है. वहीं 'बॉर्डर 2' अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: TV की बहू बन हुईं घर-घर फेमस, फिल्मों में भी रखा कदम; फिर बिग बॉस ने दी अलग पहचान
---विज्ञापन---
मायासभा
जावेद जाफरी स्टारर साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'मायासभा' भी साल 2026 में रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म 16 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. जावेद जाफरी की इस फिल्म को राही अनिल बर्वे ने डायरेक्ट किया है. बता दें राही अनिल बर्वे 'मायासभा' से पहले हॉरर थ्रिलर फिल्म 'तुंबाड' को भी डायरेक्ट कर चुके हैं. फिल्म की अनाउंसमेंट जावेद जाफरी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी थी.
हैप्पी पटेल
वीर दास के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म भी 16 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म की अनाउंसमेंट वीर दास ने खास तरीके से की थी. वहीं ये फिल्म एक जासूसी पर आधारित है. फिल्म को वीर दास ने ही लिखा है और वो ही फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले हैं. वीर दास के साथ-साथ इस फिल्म में मोना सिंह भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं.
राहु केतु
पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'राहु-केतु' भी साल 2026 में 16 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. मेकर्स ने जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है तभी से फैंस इसे थिएटर में देखने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. फिल्म में पुलकित और वरुण के साथ-साथ शालिनी पांडे, चंकी पांडे और अमित सियाल मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: BO Collection: ‘धुरंधर’ ने 13वें दिन की कितनी कमाई? 700 करोड़ की रेस में दौड़ी रणवीर सिंह की फिल्म
वन टू वन चा चा चा
आशुतोष राणा स्टारर फिल्म 'वन टू वन चा चा चा' भी 16 जनवरी को ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में आपको कॉमेडी का भरपूर डोज मिलने वाला है. वहीं फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें आशुतोष राणा के साथ-साथ ललित प्रभाकर, अनंत विजय जोशी, अभिमन्यु सिंह, मुकेश तिवारी, नायरा बनर्जी, हर्ष मायर और अशोक पाठक मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं.