Border 2 Release Date: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' का पहला टीजर रिलीज हो चुका है. फिल्म के टीजर में स्टारकास्ट को देखकर फैंस की भी बेकरारी बढ़ गई है. सनी देओल के साथ फिल्म में कई नए सितारे जुड़े हैं जो फिल्म में देश पर अपनी जान कुर्बान करते नजर आने वाले हैं. मेकर्स ने जब से फिल्म की अनाउंसमेंट की थी तभी से फैंस इसके टीजर का इंतजार कर रहे थे, अब फाइनली फैंस का इंतजार भी खत्म हो गया है. वहीं टीजर के साथ-साथ 'बॉर्डर 2' की रिलीज डेट की भी घोषणा हो चुकी है. चलिए आपको भी बताते हैं ये फिल्म सिनेमाघरों में कब दस्तक देने वाली है?
'बॉर्डर 2' कब होगी रिलीज?
फिल्म की रिलीज डेट का भी टीजर के साथ ही ऐलान हो चुका है. सनी देओल की ये वॉर फिल्म अगले साल 2026 में 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही इस फिल्म से थिएटर्स में भी देशभक्ति के नारे गूंजते दिखाई देंगे. रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई करने की उम्मीद बनी हुई है. हालांकि ये तो रिलीज के बाद ही साफ होने वाला है कि फिल्म को कितना प्यार मिलता है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Border 2 के टीजर लॉन्च में इमोशनल हुए सनी देओल, डायलॉग बोलते हुए छलक पड़े आंखों से आंसू
---विज्ञापन---
वायरल हुआ टीजर
'बॉर्डर 2' के टीजर रिलीज होने के बाद से ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वहीं गूगल ट्रेंड्स में भी फिल्म का नाम ट्रेंड कर रहा है. इस बार की स्टारकास्ट ने ऑडियंस की एक्साइटमेंट और तेज कर दी है. साल 1997 में आई 'बॉर्डर' फिल्म की तरह ही 'बॉर्डर 2' में भारतीय सेना के जवान देश की रक्षा करते नजर आने वाले हैं. बीते मंगलवार को मुंबई में टीजर लॉन्च इवेंट रखा गया, जहां स्टारकास्ट ने मीडिया से इंटरेक्शन भी किया.
यह भी पढ़ें: Border के लिए Sunny Deol ने ली थी सबसे तगड़ी फीस, सुनील शेट्टी-तब्बू को मिले थे बस इतने लाख
फिल्म में दिखेंगी ये 4 जोड़ियां
'बॉर्डर 2' में इस बार पुराने कलाकार सनी देओल के साथ-साथ नए एक्टर्स भी देश की रक्षा करते दिखाई देंगे. फिल्म की कास्ट की बात करें तो इस बार फिल्म में दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह, सोनम बाजवा और आन्या सिंह लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म में दिलजीत के साथ सोनम बाजवा, वरुण के साथ मेधा राणा, अहान शेट्टी के साथ आन्या सिंह और सनी देओल के साथ मोना सिंह की जोड़ी देखने को मिलेगी.